तूतीकोरिन (तमिलनाडु): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन-भारत सीमा तनाव को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तूतीकोरिन (Tuticorin) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) अपने पड़ोसी देश से डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में गतिरोध से पहले चीन (China) ने डोकलाम में इसकी रिहर्सल की थी. 


चीन ने हमारे इलाकों पर कब्जा किया- राहुल गांधी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘निश्चित रूप से चीन (China) ने हमारे देश के कुछ सामरिक इलाकों पर कब्जा किया है. इस विचार को पहले उन्होंने डोकलाम में आजमाया. वे देखना चाहते थे कि भारत क्या प्रतिक्रिया देता है. उन्होंने देखा कि भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. फिर उन्होंने इस विचार को लद्दाख में आजमाया. मेरा मानना है कि उन्होंने अरूणाचल प्रदेश में भी ऐसा किया होगा.’


तूतीकोरिन में राहुल गांधी ने की जनसभा 


तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपनी तीन दिवसीय यात्रा में कांग्रेस नेता ने तूतीकोरिन (Tuticorin) में वकीलों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ‘हम दो, हमारे दो’ कहकर केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा. सीमा पर गतिरोध के बारे में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि चीन की घुसपैठ पर मोदी की पहली प्रतिक्रिया थी कि ‘भारत में कोई नहीं घुसा है.’ उन्होंने कहा कि इससे चीन को यह संकेत गया कि भारत के प्रधानमंत्री उनसे डरे हुए हैं और चीनी यह बात समझ गए. तभी से चीन ने इसी सिद्धांत पर बातचीत की है.


'देपसांग की जमीन नहीं ला सकती सरकार'


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘वे जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री उनका विरोध नहीं कर पाएंगे. मेरे शब्दों को लिख लीजिए, देपसांग ( Depsang Plains) में हमारी जमीन अब इस सरकार के कार्यकाल में वापस नहीं लौट सकती है. ये प्रधानमंत्री जमीन वापस नहीं ले पाएंगे. वह बहाना करेंगे कि हर चीज का समाधान हो गया है लेकिन भारत उस क्षेत्र को खोने जा रहा है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि चीन (China) को इस तरह का संदेश देना भविष्य के लिए काफी खतरनाक है क्योंकि चीन केवल लद्दाख तक ही नहीं मानने जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- Ladakh में भारत-चीन बॉर्डर पर कैसे हैं हालात, रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने राज्य सभा में दी जानकारी


'चीन से बेझिझक निपटती थी कांग्रेस सरकार'


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार चीन (China) से बेझिझक निपटती थी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, वर्ष 2013 में जब चीन भारत में घुसा तो हमने कार्रवाई की, जिससे वे समझौता करने के लिए बाध्य हुए. हम आगे बढ़े और अन्य इलाकों पर भी कब्जा किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘अब वे समझ गए हैं कि प्रधानमंत्री में साहस नहीं है. चीन (China) समझ गया है कि प्रधानमंत्री समझौता करने जा रहे हैं.’


LIVE TV