ईरानी हिरासत में मौजूद भारतीय नाविकों रिहा कराए केंद्र: पलानीस्वामी
Advertisement
trendingNow1558646

ईरानी हिरासत में मौजूद भारतीय नाविकों रिहा कराए केंद्र: पलानीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने इस संबंध में विदेश मंत्री एस.जयशंकर को एक पत्र लिखा है. 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी  (फाइल फोटो-IANS)

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को विदेश मंत्री एस.जयशंकर से आग्रह किया कि वह ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा हिरासत में लिए गए तेल टैंकर 'स्टेना इंपेरो' पर सवार 18 भारतीय नाविकों को रिहा कराने का अधिकारियों को निर्देश दें.

जयशंकर को लिखे एक पत्र में पलानीस्वामी ने कहा है कि चेन्नई के निवासी 27 वर्षीय आदित्य वासुदेवन और अन्य 22 नाविकों को तब हिरासत में ले लिया गया था, जब उनकी नौका जब्त कर ली गई. वर्तमान में कुल 18 भारतीय नाविक ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की हिरासत में हैं. पलनीस्वामी के इस पत्र की सामग्री मीडिया को जारी की गई है.

पलानीस्वामी ने कहा है, 'ब्रिटेन में पंजीकृत तेल टैंकर 'स्टेना इंपेरो' में वासुदेवन तीसरे अधिकारी के रूप में काम करते हैं. संयुक्त अरब अमीरात के फुजैरा से सऊदी अरब के जुबैल जाते वक्त होरमुज जलडमरूमध्य में तेल टैंकर को जब्त कर लिया गया.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news