महिला से 'पूछताछ' के लिए पुलिस अधिकारी ने आधी रात को किया फोन, फिर...
Advertisement

महिला से 'पूछताछ' के लिए पुलिस अधिकारी ने आधी रात को किया फोन, फिर...

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान इंस्पेक्टर पर लगे आरोप सही पाए गए. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

तिरूचिरापल्ली (तमिलनाडु): तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 48 वर्षीय एक पुलिस इंस्पेक्टर को आधी रात को एक महिला को फोन करने तथा उसकी शिकायत के सिलसिले में अनुचित तरीके से बातचीत करने के आरोप में अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर को दंडस्वरूप अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया है. यह घटना पास के पेरम्बलूर जिले के एक थाने की है.

ये भी पढ़ें- उबाऊ वर्चुअल बैठकों को कुछ इस तरह रोमांचक बना रहा है यह गधा

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमें शिकायत मिली थी कि इंस्पेक्टर ने एक महिला शिकायतकर्ता से पूछताछ के लिए आधी रात को फोन किया और अनुचित बातें कीं.'

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि लगाए गए आरोप सही थे.

1997 बैच के अधिकारी को सेवानिवृत्ति का आदेश सौंप दिया गया है.उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर के खिलाफ इससे पहले भी आरोप लगे थे और उसके बाद इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया था.

Trending news