2021 Tamil Nadu Legislative Assembly elections से ठीक पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने BJP जॉइन कर ली है.
Trending Photos
चेन्नई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली है. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को तमिलनाडु के बीजेपी इंचार्ज सीटी रवि (CT Ravi) ने सदस्या दिलाई.
बता दें, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) का बीजेपी (BJP) जॉइन करना तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजनीति के लिए काफी अहम घटनाक्रम है. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने 1983 में पहला टेस्ट मैच खेला था. वो इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लेग स्पिनर के तौर पर हिस्सा रहे. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं.
Tamil Nadu: Former Indian cricketer Laxman Sivaramakrishnan joins Bharatiya Janata Party in Chennai. https://t.co/bE05u082hx pic.twitter.com/U5arZLrboQ
— ANI (@ANI) December 30, 2020
यह भी पढ़ें: New Corona Strain: Karnataka में ब्रिटेन से आए 7 लोगों में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन
अप्रैल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट करियर की शुरुआत की और जनवरी 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला. फरवरी 1985 में उन्होंने वनडे में डेब्यू किया. पहला वनडे पाकिस्तान के खिलाफ खेला और अक्टूबर 1987 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच खेला.
VIDEO