Budget Logo Controversy: तमिलनाडु में भाषा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते दिन से बजट के नए लोगो पर बहस छिड़ी है. इस पर सूबे रे मुखिया एमके स्टालिन ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राज्य बजट में रुपये के चिह्न को तमिल अक्षर से बदलना भाषा नीति पर हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
Trending Photos
Budget Logo Controversy: तमिलनाडु में भाषा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते दिन से बजट के नए लोगों पर बहस छिड़ी है. इसे लेकर लगातार नेता टिप्पणी कर रहे हैं. इसी बीच तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को कहा कि 2025-26 के लिए पेश किए गए राज्य बजट में भारतीय रुपये के प्रतीक को तमिल अक्षर ‘रु’ से बदला जाना इस बात का प्रतीक है कि उनकी पार्टी भाषा नीति को लेकर कितनी दृढ़ है.
निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया
आगे बोलते हुए स्टालिन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर स्पष्ट हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बजट का लोगो जारी किया था, लेकिन ‘‘जिन्हें तमिल पसंद नहीं है, उन्होंने इसे बड़ी खबर बना दिया. मुख्यमंत्री ने अपने नियमित ‘उंगालिल ओरुवन’ (आप में से एक) वीडियो संबोधन में रुपये के चिह्न के मुद्दे पर आलोचना के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया. स्टालिन ने कहा कि वह इस मामले पर जवाब दे सकती हैं, लेकिन तमिलनाडु की उसके हिस्से की राशि जारी करने की अर्जी पर नहीं.
पैदा हो गया था विवाद
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने बजट का लोगो जारी किया था. हमने ‘रु’ शब्द का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया था कि हम भाषा नीति के प्रति कितने दृढ़ हैं. लेकिन जो लोग तमिल को पसंद नहीं करते, उन्होंने इसे बड़ी खबर बना दिया. बता दें कि तमिलनाडु सरकार द्वारा बजट में रुपये के चिह्न की जगह ‘रु’ (स्थानीय भाषा में राष्ट्रीय मुद्रा को दर्शाने वाले ‘रुबाई’ का पहला अक्षर) इस्तेमाल किए जाने से विवाद पैदा हो गया था.
भाजपा ने साधा निशाना
स्टेट बजट में तमिल भाषा के प्रतीक 'ரூ' को रुपये की जगह दिखाया गया था. भारत में 22 आधिकारिक भाषाएं हैं और तमिल उसमें से एक है लेकिन स्टैंडर्ड प्रैक्टिस के तौर पर रुपये की मुद्रा का सिंबल एक ही है, जो देवनागरी लिपि के 'र' और अंग्रेजी के लेटर 'R' से प्रेरित है. इसे 'Ra' पढ़ा जाता है. इसका लोगो जैसे ही आया मामला गरमा गया. भाजपा ने इसे लेकर राज्य सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. (भाषा)