Taslima Nasreen ने अपोलो अस्पताल पर लगाया गलत इलाज करने का आरोप, बिना इजाजत किया हिप रिप्लेसमेंट
topStories1hindi1552220

Taslima Nasreen ने अपोलो अस्पताल पर लगाया गलत इलाज करने का आरोप, बिना इजाजत किया हिप रिप्लेसमेंट

Apollo hospital: मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉक्टर सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन यतिन खरबंदा पर उनका गलत इलाज करने का आरोप लगाया है. तस्लीमा नसरीन ने पिछले 24 घंटे में एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी कहानी बताई.

Taslima Nasreen ने अपोलो अस्पताल पर लगाया गलत इलाज करने का आरोप, बिना इजाजत किया हिप रिप्लेसमेंट

Taslima Nasreen: मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉक्टर सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन यतिन खरबंदा पर उनका गलत इलाज करने का आरोप लगाया है. तस्लीमा नसरीन ने पिछले 24 घंटे में एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी कहानी बताई. तस्लीमा नसरीन के मुताबिक वह घुटनों में दर्द की शिकायत लेकर 11 जनवरी को अपोलो अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर यतिन खरबंदा ने उन्हें बताया कि उनके कूल्हे में फ्रैक्चर है और इसका इलाज करने के लिए हिप रिप्लेसमेंट करना होगा.


लाइव टीवी

Trending news