कर्नाटक : एसएम कृष्णा के दामाद के ठिकानों पर आयकर का छापा
Advertisement

कर्नाटक : एसएम कृष्णा के दामाद के ठिकानों पर आयकर का छापा

आईटी के अधिकारियों ने गुरुवार को पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ की कंपनियों पर कर चोरी को लेकर छापा मारा. आयकर विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

वीजी सिद्धार्थ की कंपनियों पर गुरुवार सुबह छापेमारी हुई. (file pic)

बेंगलुरु : आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों ने गुरुवार को पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ की कंपनियों पर कर चोरी को लेकर छापा मारा. आयकर विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. आईटी संयुक्त आयुक्त एस रमेश ने बताया, कि छापेमारी जारी है और अधिकारी कर चोरी के सबूतों की तलाश कर रहे हैं.

सिद्धार्थ एक व्यवसायी हैं, जो कैफे कॉफी डे आउटलेट के संस्थापक और मालिक हैं. शहर के विट्ठल माल्या रोड पर स्थित कंपनी के मुख्यालय और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी जारी है. रमेश ने कहा कि कितने स्थानों पर छापेमारी की गई और अन्य जानकारियां छापेमारी समाप्त होने के बाद ही जाएंगी. पूर्व विदेश मंत्री कृष्णा कांग्रेस से अपना 46 सालों का नाता तोड़ने के बाद मार्च में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.

Trending news