Tejashwi Yadav: बिहार से दिल्ली तक पदयात्रा निकालने जा रहे तेजस्वी यादव, जानें क्या चल रहा है मन में
Advertisement

Tejashwi Yadav: बिहार से दिल्ली तक पदयात्रा निकालने जा रहे तेजस्वी यादव, जानें क्या चल रहा है मन में

Tejashwi Yadav On OBC Census In Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार से दिल्ली तक पदयात्रा निकालने का ऐलान किया है. उन्होंने इस पदयात्रा की वजह भी बताई है. 

Tejashwi Yadav: बिहार से दिल्ली तक पदयात्रा निकालने जा रहे तेजस्वी यादव, जानें क्या चल रहा है मन में

Tejashwi Yadav On OBC Census In Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को घोषणा की कि वे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की जनगणना करवाने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे. इस काम में केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए वे बिहार से दिल्ली तक पदयात्रा शुरू करेंगे. 

'हमने 2 बार प्रस्ताव पास करवाया'

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने दावा किया कि राजद (RJD) के प्रयासों से ही बिहार असेंबली के दोनों सदनों ने जाति जनगणना के समर्थन में दो बार प्रस्ताव पारित किया. फिर भी अभी तक जातिगत जनगणना शुरू नहीं करवाई गई है. ऐसा करके प्रदेश के पिछड़ों और वंचितों का हक मारा जा रहा है.

'अब पदयात्रा निकालने के अलावा कोई रास्ता नहीं'

तेजस्वी यादव उन सवालों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना के लिए कराए जाने वाले राज्य-आधारित सर्वेक्षण में देरी के लिए कोरोना महामारी को जिम्मेदार ठहराया. सीएम नीतीश के इस  बयान का जवाब देते हुए राजद नेता ने कहा, ‘अब तो ऐसा लगता है कि हमारे पास सड़कों पर उतरने और बिहार से दिल्ली तक पदयात्रा निकालने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है.’

RJD लगातार उठा रही जनगणना की मांग

बताते चलें कि बिहार में जातिगत जनगणना करवाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) लगातार मांग उठाती आ रही है. तेजस्वी यादव का मानना है कि राज्य में पिछड़ों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा है. ऐसे में सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें ही ज्यादा मिलना चाहिए. RJD इस दांव के चलते बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने और अगले चुनाव में जीत हासिल करने की योजना बना रही है.

LIVE TV

Trending news