तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बीजेपी के इस नेता को दे डाली जुबान काटने की धमकी, जानें क्या है कारण
Advertisement
trendingNow11023203

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बीजेपी के इस नेता को दे डाली जुबान काटने की धमकी, जानें क्या है कारण

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को चुनौती देते हुए कहा, 'संजय बोले कि वह मुझे जेल भेज देंगे और मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि मुझे छू कर दिखाएं.'

के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय (Bandi Sanjay) पर भी जमकर बरसे. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में यहां तक कह दिया कि बीजेपी नेता ओछी बातों से परहेज करें नहीं तो हम आपकी जुबान काट देंगे.

  1. केसीआर ने बीजेपी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
  2. केंद्र सरकार नहीं खरीदने जा रही धान: केसीआर
  3. केसीआर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दी चुनौती

सीएम ने बीजेपी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

मीडिया को संबोधित करते हुए, के. चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने कहा कि बंदी संजय तेलंगाना के किसानों को धान की खेती करने के लिए कहकर झांसा दे रहे हैं और उन्हें झूठी उम्मीद दे रहे हैं कि भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि उपज की खरीद हो. केसीआर ने हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, 'केंद्र कह रहा है कि वह धान की फसल नहीं खरीदेगा और राज्य में बीजेपी कह रही है कि वह खरीदेगी. ओछी बातों से बचें और अगर हमारे बारे में अनर्गल बोला तो हम आपकी (राज्य के बीजेपी नेताओं की) जबान काट देंगे.'

केंद्र सरकार नहीं खरीदने जा रही धान: केसीआर

के. चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने कहा कि केंद्र सरकार यह साफ कर चुकी है कि वह धान की फसल नहीं खरीदने जा रही और कृषि मंत्री ने भी किसानों से दूसरी फसल का विकल्प चुनने को कहा है. उन्होंने कहा, 'मैं सीधे संबंधित केंद्रीय मंत्री से मिला और उनसे किसानों से खरीदे हुए उबले चावल लेने को कहा. उन्होंने कहा कि वह निर्णय लेकर मुझे बताएंगे, लेकिन अभी तक मुझे कोई जवाब नहीं मिला. तेलंगाना राज्य में पहले से ही पिछले साल से लगभग 5 लाख टन धान पड़ा है. केंद्र इसे नहीं खरीद रहा है.'

केसीआर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दी चुनौती

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को चुनौती देते हुए कहा, 'संजय बोले कि वह मुझे जेल भेज देंगे और मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि मुझे छू कर दिखाएं.' इसके साथ ही केसीआर ने कृषि कानूनों को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मेरी सरकार तीनों कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के साथ है.

पेट्रोल-डीजल पर सेस वापस लेने की मांग

इसके साथ ही केसीआर ने केंद्र सरकर से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले सेस को भी वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम पर केंद्र सरकार झूठ बोल रही है. साल 2014 में क्रूड ऑयल की कीमत 105 डॉलर थी और यह अब घटकर 83 डॉलर रह गई है. बीजेपी जनता से झूठ बोल रही है कि विदेशों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी एएनआई)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news