आगरा: अलीगढ़ (Aligarh) शराब कांड के बाद यूपी के आगरा (Agra) में फिर से जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. बीते बुधवार को आगरा के शमसाबाद इलाके में शराब पीने से दो सगे भाइयों की थोड़े समय अंतराल में मौत हो गई है. इलाके के 8 लोगों की मौत पहले ही जहरीली शराब की वजह से हो चुकी है. मरने वालों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. 


अब तक 10 लोगों की हुई मौत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दैनिक जागरण में छपी एक खबर के अनुसार बीते रक्षाबंधन के दिन जहरीली शराब पीने से आगरा के ताजगंज, शमसाबाद और डौकी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई. ताजगंज इलाके के देवरी गांव में चार लोगों की मौत हो गई. गांव वालों ने बताया की जहरीली शराब से मरने वालों में एक जैसे लक्षण देखने को मिले. जब उनका पोस्टमार्टम हुआ तो इस बात का खुलासा भी हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौत का कारण मिथाइल अल्कोहल था. इसके अलावा डौकी थाना क्षेत्र के कौलारा कला में तीन जबकि बरकुला गांव में एक ग्रामीण की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी.


ये भी पढ़ें: Covid-19 Alert: देश में शुरू हो गई तीसरी लहर? सिर्फ 2 दिन में दोगुने हुए नए केस


कई अधिकारी हुए निलंबित


लोगों की मौत के मामले बढ़ते देख प्रशासन हरकत में आ गया है. एडीजी, आईजी समेत कई आलाअधिकारी गांव का दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा मामले की गंभीरता को समझते हुए एडीजी राजीव कृष्ण के आदेश पर एसएसपी मुनिराज जी ने ताजगंज थाना इंस्पेक्टर, डौकी थाना इंस्पेक्टर और शमशाबाद थाना एसओ के साथ दो चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही एडीजी राजीव कृष्ण ने दो आबकारी इंस्पेक्टर सहित पांच के निलंबन की संस्तुति की है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: India की इस Jail के कैदियों की 'अरबों' में है कमाई, जेल में जमकर करते हैं पार्टी


कुल मिलाकर अब तक 10 लोगों को जहरीली शराब निगल चुकी है. मृतकों के परिवार वालों का कहना है कि मौत का कारण जहरीली शराब था. शराब पीने से पहले लोगों के पेट में दर्द हुआ, उल्टियां हुईं, मुंह से झाग निकला और कुछ लोगों को आंखों से दिखना भी बंद हो गया था.


(इनपुट: पीटीआई)


LIVE TV