राजौरी: जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. राजौरी में बीजेपी मंडल अध्यक्ष के घर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है. हमले में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें राजौरी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं एक बच्चे की मौत हो गई.


दिन में BSF के काफिले को बनाया निशाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले आज (गुरुवार) कुलगाम के काजीगुंड (Qazigund) इलाके के मीर बाजार में बीएसएफ (BSF) के कॉनवॉय पर आतंकियों ने हमला किया. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं नहीं मिली. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मालपोरा इलाके में भी गोलियों की आवाज सुनी गई.


मुठभेड़ में CRPF जवान सहित 3 घायल


कुलगाम जिले में बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी सहित 3 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के काफिले पर जिस समय हमला हुआ उस वक्त वह जम्मू से श्रीनगर जा रहा था उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की.'


यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात पर भी तालिबान का कब्जा, फोर्स हटी पीछे


सेना ने आतंकवादी घेरे


पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती हमले में कोई घायल नहीं हुआ और बाद में आतंकवादियों को घेर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इलाके से नागरिकों को बाहर निकालने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों के अनुसार गोली लगने से घायल दो नागरिकों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


LIVE TV