जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी

उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के पाटन इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. 

उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले में शुक्रवार सुबह हुआ आतंकी हमला (फाइल फोटो)

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के पाटन इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आज तड़के पाटन इलाके के तांत्रे मोहल्ला में घेराव और खोज अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि वहां छुपे आतंकवादियों ने संयुक्त खोज दल पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था.

  1. बारामूला में सुरक्षाबल के दल पर हुआ आतंकी हमला
  2. पाटन इलाके के तांत्रे में खोज अभियान के दौरान हमला
  3. संयुक्त खोज दल पर गोलीबारी के बाद शुरू हुई मुठभेड़

श्रीनगर CRPF कैंप पर हमला
गौरतलब है कि, 12 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश की थी, जिसे सुरक्षाबल की तुरंत कार्रवाई ने नाकाम कर दिया था. इसके बाद आतंकी कैंप से भागकर एक इमारत में जा छुपे थे. उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. आतंकियों की लोकेशन मिलने पर सुरक्षाबलों ने उन्हें चारों और से घेर लिया. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

सुंजवान हमला
इससे पहले 10 फरवरी को सुंजवान में आतंकियों ने आर्मी कैंप में घुसकर हमला किया था. सेना की वर्दी में आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने शनिवार तड़के सुंजवान के सैन्य शिविर पर धावा बोल दिया था. इस हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए और महिलाओं, बच्चों सहित 11 अन्य लोग घायल हो गए थे. आतंकियों ने फैमिली क्वार्टर में घुसकर सो रहे लोगों पर गोलीबारी की, और गोले फेंके. शहीदों में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी भी शामिल थे. मुठभेड़ के दौरान चार आतंकी ढेर कर दिए गए थे. शहीद जवानों की पहचान जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) मदन लाल चौधरी, गैर कमीशंड अधिकारी (एनसीओ) अशरफ अली, हवलदार हबीब उल्लाह कुरैशी, नायक मंसूर अहमद, लांस नायक मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है. वहीं गोलीबारी में मारे गए नागरिक की पहचान मोहम्मद इकबाल के पिता के रूप में हुई है.

ये भी देखे

Trending news