जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवादियों की तलाश में बड़ा अभियान छेड़ रखा है. अनंतनाग, बारामुला, किश्तवाड़ से लेकर पुंछ तक जबरदस्त खोजी अभियान चल रहा है. पहलगाम हमले के आतंकी भी पकड़े नहीं गए हैं.
Trending Photos
Terrorist Encounter in Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकवादियों को घेर लिया है. आतंकियों और जवानों के बीच जबरदस्त फायरिंग हो रही है. किश्तवाड़ के सिंहपोरा इलाके के चटरू में ये मुठभेड़ हो रही है.
सुरक्षाबल और सेना का ज्वाइंट ऑपरेशन किश्तवाड़ इलाके में चल रहा है. आतंकवादियों पर तगड़ी कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद हो रही है. पिछले 10 दिनों में तीन बड़ी मुठभेड़ों में 10 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. इसमें त्राल इलाके में हुआ एनकाउंटर शामिल है, जिसमें जैश ए मोहम्मद का एक कमांडर भी शामिल है.
सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 2पैरा एसएफ, आर्मी 11 आरआर, 7वीं असम रॉयफल्स और किश्तवार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमें इस अभियान में लगी हैं. चटरू के शारी और मंद्राल के जंगल में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों से आमना-सामना हुआ.
Op Trashi
Contact has been established with #terrorists during a joint #operation with @JmuKmrPolice at #Chhatru, #Kishtwar today morning.
Additional troops have been inducted, and operations are ongoing to neutralize the terrorists.@adgpi@NorthernComd_IA— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) May 22, 2025
सेना और सुरक्षाबल पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तलाश में भी जंगल की खाक छान रहे हैं. ये आतंकी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं. माना जा रहा है कि हाशिम मूसा, आदिल हुसैन और अली भाई नाम के आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे. आतंकी जंगल या गुफाओं के बीच छिपे हैं और उन्हें ओवरग्राउंड वर्कर्स से खाने-पीने की मदद मिल रही है. पहलगाम हमले के बाद से सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तारी कश्मीर में हो चुकी है. इन आतंकियों की धरपकड़ के लिए 20-20 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. इन आतंकियों के स्केच भी जारी किए गए हैं.
उधर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के मददगारों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. पाकिस्तान के चार आतंकी हैंडलर्स की संपत्ति 20 मई को जब्त की गई हैं. ये एक्शन बारामूला जिले के सोपोर और पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में की गई.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, सोपोर में तीन और अवंतीपोरा में एक मकान को जब्त किया गया. सोपोर में जिन आतंकवादियों के मकान-दुकान जब्त किए गए हैं, उनमें अर्शिद अहमद टेली, फिरदौस अहमद डार और नज़ीर अहमद डार उर्फ शबीर इलाही शामिल हैं.