Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला (Baramulla) में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया और सुरक्षाबलों पर फायरिंग (Terror Attack) की. इसके बाद सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर (Terrorist Killed in Baramulla) कर दिया. सुरक्षाबल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.
कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, 'बारामूला (Baramulla) के चेरदारी में सेना और पुलिस के एडीपी पर आतंकियों ने फायरिंग की. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और 1 आतंकवादी को मार गिराया. आतंकी के पास से 1 पिस्टल, 1 लोडेड मैगजीन और 1 पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड बरामद किया गया है.'
जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार (IGP Vijay Kumar) ने बताया, 'मारा गया आतंकवादी हाइब्रिड टाइप का है, जिसकी पहचान कुलगाम जिले के जावेद अह वानी (Javed Ah Wani of Kulgam District) के रूप में हुई है और उसने वानपोह में बिहार के 2 मजदूरों की हत्या में आतंकवादी गुलजार की मदद की थी, जिसे सुरक्षाबलों ने 20 अक्टूबर को मार गिराया था. वह बारामूला में एक दुकानदार को निशाना बनाने के मिशन पर था.'
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में चल रही मुठभेड़ के बीच बड़ा खुलासा, आतंकियों ने बनाई ये प्लानिंग
इस महीने 11 अक्टूबर को आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई थी, जिसमे पुंछ के डेरा की गली में 5 जवान आतंकियों के हमले में शहीद हो गए थे. इसके 3 दिन बाद मेंढर में 4 जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. अब तक कुल 9 जवान आतंकियो के हमले के शिकार हो चुके हैं.
लाइव टीवी