ठाणे: ठाणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 4000 निवेशकों से 400 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के मामले में रात एक निवेश कंपनी के निदेशक, उसकी पत्नी और दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी( ईओडब्ल्यू) संदीप भाजीबकरे ने बताया कि ईओडब्ल्यू ने सागर इन्वेस्टमेंट्स के श्रीराम समुद्र उनकी पत्नी अंघा और दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कंपनी और आरोपी के कई बैंक एकाउंट पर भी रोक लगा दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीसीपी ने बताया कि पिछले साल अक्तूबर में समुद्र के खिलाफ बदलापुर, अंबरनाथ, कल्याण, ठाणे और पुणे जैसे जगहों पर 4000 निवेशकों से 400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘ 1988 से काम कर रही सागर इंवेस्टमेंट्स सेबी से मंजूर सब ब्रोकर फर्म होने का दावा करती है.


यह भी पढ़ें- PNB धोखाधड़ी मामले में वित्त मंत्रालय का बड़ा बयान, कहा मामला 'नियंत्रण से बाहर' नहीं


कंपनी निवेश, इंशोरेंस, सेवानिवृत्ति योजना पर सलाहदेने के साथ ही निवेश दोगुना करने की भी कई योजनाएं चला रही थी.  कंपनी एनआरआई के साथ साथ उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए कई सेवाएं देने का दावा करती थी.’’ ईओडब्ल्यू के वरिष्ठ इंस्पेक्टर सुलभा पाटिल ने बताया कि उन्हें अब तक निवेशकों से 300 शिकायतें मिली हैं.


पाटिल ने बताया, ‘‘अधिकांश निवेशक वरिष्ठ नागरिक हैं जिन्होंने कंपनी में अपनी सेवानिवृत्तिके बाद मिले धन का निवेश किया था.’’


इनपुट भाषा से भी