कांग्रेस को BJP के मंत्री का जवाब, पिछले साल से ज्यादा भव्य होगा आने वाला कुंभ मेला
Advertisement

कांग्रेस को BJP के मंत्री का जवाब, पिछले साल से ज्यादा भव्य होगा आने वाला कुंभ मेला

यूपी के मिनिस्टर्स की ये प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता उदित राज के उस ट्वीट के बाद आई है जिसमें उन्होंने कुंभ मेले पर खर्च की जाने वाली राशि को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

फाइल फोटो (जी मीडिया)

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने गुरुवार (15 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता उदित राज के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आने वाला कुंभ मेला पिछले मेले से भी शानदार होगा. मंत्री ने कहा, यूपी सरकार आने वाले कुंभ मेले में पिछले मेले से ज्यादा धनराशि खर्च करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार के MSME मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'अगला कुंभ और भी ज्यादा शानदार होगा. इसपर पिछले कुंभ मेले में दोगुनी राशि खर्च की जाएगी.'

  1. कुंभ मेले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार को बनाया था निशाना
  2. यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर ने दिया जवाब 
  3. मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा, आने वाले कुंभ मेले में पिछले मेले से दोगुनी राशि खर्च करेंगे 

कांग्रेस बताए, कुंभ पर खर्च करें या नहीं?
सिद्धार्थ सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि 'जो प्रश्न उदित राज ने पूछा है उसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को देना आवश्यक नहीं है. इस सवाल का जवाब प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस को देना चाहिए कि सरकार को कुंभ में खर्च करना चाहिए या नहीं.'

यूपी सरकार तक सीमित नहीं कुंभ मेला
उन्होंने कहा, 'जहां तक भाजपा का सवाल है हमें गर्व है कि हमने 2019 के कुंभ का भव्य और दिव्य आयोजन कराया.' वहीं दूसरी ओर यूपी के राज्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कुंभ एक ग्लोबल अफेयर है, यह सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार तक सीमित नहीं है. ऐसे धार्मिक इवेंट को लेकर किसी को ऐसी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता, जिसमें दुनियाभर के लाखों लोग शामिल होते हों.'

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता उदित राज ने कुंभ मेले पर उठाए सवाल, पूछा- 'सरकारी खर्च पर आयोजन क्यों'

कांग्रेस नेता उदित राज ने उठाए थे योगी सरकार पर सवाल
यूपी के मिनिस्टर्स की ये प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता उदित राज के उस ट्वीट के बाद आई है जिसमें उन्होंने कुंभ मेले पर खर्च की जाने वाली राशि को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने कुंभ मेले (Kumbh Mela) पर सवाल उठाए हैं. उदित राज ने पूछा है कि सरकारी खर्च पर कुंभ मेले का आयोजन क्यों कराया गया. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कुंभ मेले पर 4 हजार 200 करोड़ रुपये क्यों खर्च किए?

इतना ही नहीं कांग्रेस लीडर ने धार्मिक शिक्षा (Religious Education) का मुद्दा भी उठाया. उदित राज ने कहा कि सरकारी पैसे से किसी भी धर्म की पढ़ाई नहीं की जानी चाहिए न ही इससे धार्मिक कर्मकांड हों. सरकार का कोई धर्म नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा,  ''इलाहबाद के कुंभ मेले पर यूपी सरकार द्वारा 4200 करोड़ रुपए का खर्च नहीं करना चाहिए था.''

Trending news