मनुस्मृति या रामचरितमानस नहीं, संविधान है कमजोर और उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ – मायावती
topStories1hindi1556582

मनुस्मृति या रामचरितमानस नहीं, संविधान है कमजोर और उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ – मायावती

Mayawati News: मायावती ने कहा कि वैसे भी यह जगज़ाहिर है कि देश में एससी, एसटी, ओबीसी, मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों आदि के आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान की क़द्र बसपा में ही हमेशा से निहित और सुरक्षित है. 

मनुस्मृति या रामचरितमानस नहीं, संविधान है कमजोर और उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ – मायावती

BSP News: रामचरितमानस को लेकर जारी विवाद के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता मायावती ने शुक्रवार को कहा कि देश में कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ ‘रामचरितमानस या मनुस्मृति’ नहीं बल्कि ‘भारतीय संविधान’ है. शुक्रवार को कई ट्वीट कर उन्होंने विशेष तौर पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा 


लाइव टीवी

Trending news