पन्‍ना की हीरा खदान से श्रमिक को मिले हीरे, नीलामी के बाद मिलेंगे इतने लाख रुपये
Advertisement

पन्‍ना की हीरा खदान से श्रमिक को मिले हीरे, नीलामी के बाद मिलेंगे इतने लाख रुपये

 पन्‍ना (Panna) में एक मजदूर (Mining Labour) की किस्मत चमक उठी है.

फाइल फोटो

पन्‍ना :  दुनिया भर में कीमती हीरों की खदानों के लिये पन्‍ना प्रसिद्ध है. यहां मजदूरों को मिलने वाले हीरे की खबरें भी जब-तब सुनाई देती हैं. एक बार फिर पन्‍ना (Panna) में एक मजदूर (Mining Labour) की किस्मत चमक उठी है. उसे हीरा खदान से तीन हीरे (Diamonds) मिले हैं जिनकी कीमत लगभग 30 से 35 लाख रुपये आंकी गयी है.

  1.  
  2.  

ये भी पढ़ें: इमोशनल कर देंगी दिवंगत टीवी एक्‍टर Samir Sharma की ये आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट!

पन्‍ना जिले के हीरा अधिकारी आर.के. पांडे ने गुरुवार को बताया कि उथली हीरा खदान की खुदाई के दौरान सुबल नाम के मजदूर को साढ़े सात वजन कैरेट के तीन हीरे मिले हैं. 

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों ने इन हीरों की कीमत 30 से 35 लाख रुपये की बीच आंकी है. मजदूर ने इन हीरों को कार्यालय में जमा करा दिया है. उन्होंने बताया कि नियमानुसार इन हीरों की नीलामी की जायेगी और 12 प्रतिशत कर की राशि काट कर शेष 88 फीसद राशि सुबल को दे दी जायेगी. 

उम्‍मीद है कि खदान मजदूर को कम से कम 25 लाख रुपये मिलेंगे.  उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में पन्‍ना की हीरा खदानों से एक मजदूर को 10.69 कैरेट का हीरा मिला था.

(इनपुट: भाषा)

 

Trending news