15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, फिल्म शुरू होने से पहले ये भी दिखाना किया गया अनिवार्य
Advertisement
trendingNow1760757

15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, फिल्म शुरू होने से पहले ये भी दिखाना किया गया अनिवार्य

जावड़ेकर ने बताया कि सिनेमा घरों में 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की अनुमति होगी. एक कुर्सी छोड़कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी. मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही सैनिटाइजर जरूरी है

प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते पिछले सात महीनों से बंद देश के सिनेमा घर 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए सिनेमाघरों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की घोषणा की.

  1. 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति
  2. लोगों की सुरक्षा के लिए हमने एसओपी तैयार 
  3.  मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना अनिवार्य

15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति
अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति होगी. साथ ही मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा, ‘सिनेमा घर पिछले सात महीनों से बंद हैं. वे अब 15 अक्टूबर से खुलेंगे. लोगों की सुरक्षा के लिए हमने एसओपी तैयार की है.' उन्होंने कहा, ‘सिनेमा घरों में 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की अनुमति होगी. एक कुर्सी छोड़कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी. मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही सैनिटाइजर जरूरी है.'

ये भी पढ़ें-  GST मुआवजे को लेकर नहीं बनी बात, सरकार ने कहा जारी करेंगे 20,000 करोड़ 

जागरूकता फैलाने वाली एक मिनट की एक फिल्म
जावड़ेकर ने बताया कि कोरोना से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने वाली एक मिनट की एक फिल्म दिखाया जाना या इस बारे में घोषणा किया जाना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा, ‘एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज करना होगा तभी दूसरा शो आरंभ होगा. सिंगल स्क्रीन में टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा खिड़कियां खोलनी होंगी. सभी जगह ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. पैक्ड खाना मिलेगा.' उन्होंने उम्मीद जताई की एसओपी का पालन होगा और लोग 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देख सकेंगे. इसके लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दीं. (इनपुट भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news