यूट्यूबर्स, गार्ड, कारोबारी और छात्र... जासूसी के आरोप में ज्योति समेत गिरफ्तार हुए ये 8 लोग
Advertisement
trendingNow12764473

यूट्यूबर्स, गार्ड, कारोबारी और छात्र... जासूसी के आरोप में ज्योति समेत गिरफ्तार हुए ये 8 लोग

Pakistani Spy: पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेजने के आरोप में पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सबसे पहले हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया था. ज्योति के अलावा 7 अन्य लोग भी इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार किए गए हैं. 

यूट्यूबर्स, गार्ड, कारोबारी और छात्र... जासूसी के आरोप में ज्योति समेत गिरफ्तार हुए ये 8 लोग

22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद जासूसी गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाए जाने के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति के बाद अलग-अलग राज्यों में 7 अन्य यूट्यूबर्स को भी पुलिस ने शक के चलते अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान अब नया पैतरा चलते हुए नौजवान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए जासूसी करने के इस्तेमाल कर रहा है. हिसार के एसपी शशांक कुमार का कहना है कि पैसे के लालच में नौजवान जल्दी गलत रास्ते की तरफ चल पड़ते हैं. 

गिरफ्तार किए गए 8 यूट्यूबर्स की लिस्ट

ज्योति मल्होत्रा:

हरियाणा के हिसार की एक यूट्यूबर है, जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति 'ट्रेवल विद जो' नाम से ट्रैवल ब्लॉग चलाती थी और कई बार पाकिस्तान भी जा चुकी थी. ज्योति पर आरोप है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ज्योति भारत में अपना एसेट बनाना चाहती थी.

देवेंद्र सिंह ढिल्लों

पंजाब के पटियाला देवेंद्र सिंह ढिल्लों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. 25 वर्षीय ढिल्लों खालसा कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस का स्टूडेंट था. उसने फेसबुक पर पिस्टल और हथियारों की तस्वीरें डाली थीं. पूछताछ के दौरान ढिल्लों ने कबूल किया कि वो नवंबर में पाकिस्तान गया था और वहां की ISI एजेंसी को संवेदनशील जानकारी दी थी, जिसमें पटियाला सैन्य छावनी की तस्वीरें भी शामिल थीं.

नौमान इलाही

हरियाणा के पानीपत से 24 साल के नौमान इलाही को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया है. नौमान सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था. पुलिस के मुताबिक वो पाकिस्तान में एक ISI एजेंट के संपर्क में था और अपने साले के अकाउंट में पैसा मंगवाता था.

अरमान

हरियाणा के नूंह से 23 साल के अरमान को भी 16 मई को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. अरमान पर आरोप है कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था.

शहजाद

हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश से भी शहजाद नाम के कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. 18 मई को गिरफ्त में लिया गया शहजाद कई बार पाकिस्तान जा चुका था. शहजाद पर यह भी आरोप है कि पाकिस्तान से लौटते समय वह कॉस्मेटिक, कपड़े और मसाले की तस्करी भी करता था.

मोहम्मद मुर्तजा

पंजाब के जालंधर से मोहम्मद मुर्तजा को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुर्तजा पर आरोप है कि वह एक मोबाइल ऐप की मदद से पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजा करता था. मुर्तजा के पास से चार मोबाइल और 3 सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं.

इसके अलावा, पंजाब से गजाला और यामिन मोहम्मद नाम के दो और लोगों को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;