Trending Photos
नई दिल्ली: एक ट्विटर (Twitter) यूजर ने सोशल मीडिया (Social Media) पर मैथ्स का एक ऐसा सवाल पूछा, जिसको सॉल्व करने के लिए लोग इंटरनेट (Internet) पर भिड़ गए. लोग सवाल को सॉल्व करने के अपने तरीके को सबसे बेहतर और आसान बताने लगे.
गौरतलब है कि ब्लांडे अवोकाडो (Blonde Avocado) नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक सवाल पूछा, जिसे लेकर इंटरनेट पर अन्य ट्विटर यूजर (Twitter User) दिमाग लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर पत्नी ने कातिल पति को करवाया गिरफ्तार, कहा- मारना मत, मैंने रखा है व्रत
ब्लांडे अवोकाडो ने ट्वीट किया, 'मैथ्स के टीचर का सवाल है कि 18*5 को दिमाग से सॉल्व करो. उत्तर के लिए आप इस सवाल को कितने तरीके से सॉल्व कर सकते हैं?'
Math teacher with a question:
Using only mental math, solve 18x5
What steps did you take in your head to get to the answer?
— BlondeAvocado (@ABlondeAvocado) October 21, 2021
इस सवाल पर एक यूजर ने लिखा कि मैंने पहले 18 को 20 में बदल लिया. फिर 20 को 5 से गुणा किया तो उत्तर 100 आया. इसके बाद 2 को 5 से गुणा कर लिया तो उत्तर 10 आया. फिर 100 में से 10 को घटा दिया तो उत्तर 90 आ गया. मैंने कितने लंबे तरीके से सवाल को सॉल्व किया, इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मेरा उत्तर सही है.
How I did it:
Turned 18 into 20. 20x5= 100
Then multiplied the 2s that I added in order to subtract from the product
2x5= 10
100 - 10 = 90
A long way to get there, but I get there
— BlondeAvocado (@ABlondeAvocado) October 21, 2021
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 18*5 का उत्तर पाने के लिए पहले 18 को 10 से गुणा करो तो 180 आएगा. फिर 180 को 2 से भाग दे दो. इससे उत्तर 90 आ जाएगा.
एक और यूजर ने लिखा कि 18*5 को सॉल्व करने के लिए पहले 10 को 5 से गुणा करो और 8 को 5 से गुणा करो. इसके बाद जो उत्तर आए, उसे आपस में जोड़ दो. उत्तर 90 आ जाएगा.
10x5
8x5
90— Kora (@bearrypatch) October 22, 2021