12 साल में 3 बार हो चुका है तलाक, चौथी शादी भी टूटने की कगार पर !
Advertisement

12 साल में 3 बार हो चुका है तलाक, चौथी शादी भी टूटने की कगार पर !

12 साल में 3 बार हो चुका है तलाक, चौथी शादी भी टूटने की कगार पर ! (सांकेतिक फोटो)

नई दिल्लीः देशभर में तीन तलाक को लेकर बहस जारी है. सरकार जहां इसे खत्म करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील पेश कर रही है वहीं दूसरी तरफ देशभर से मुस्लिम महिलाओं का इस धार्मिक कानून के खिलाफ रोष सामने आ रहा है. ताजा मामला बरेली की रहने वाली 35 वर्षीय तारा खान का है. अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक तारा खान का 12 साल में तीन बार तलाक हो चुका है. अब तारा की चौथी शादी भी टूटने के कगार पर है. 

उत्तराखंड की मुस्लिम महिला का बड़ा बयान- 'ट्रिपल तलाक से बेहतर है हम हिंदू बन जाए'

तारा को डर है कि कहीं उनका शौहर उन्हें तीन तलाक न दे दे.  तारा कहती हैं, 'अगर जरूरत पड़ी तो मैं इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ तक ले जाऊंगी, मैं चाहती हूं कि मेरा शौहर मुझे अपने साथ रखे.'

ट्रिपल तलाक पर बोले पीएम मोदी-धर्म के आधार पर किसी महिला के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे

संतान नहीं होने की वजह से हुआ पहला तलाक

तारा पढ़ी-लिखी नहीं हैं, उनकी पहली शादी बरेली के जाहिद खान नाम के शख्स से हुई थी. शादी के 7 साल गुजर जाने पर उनकी कोई संतान नहीं हुई, जिसकी वजह से उनके शौहर ने दूसरी शादी कर ली और उन्हें तलाक दे दिया.

ट्रिपल तलाक के रिवाज से महिलाओं को हो रहा नुकसान: नायडू
 

तीन साल में खत्म हुई दूसरी शादी

तारा ने बताया कि शौहर से तलाक के बाद वह अपने रिश्तेदारों के घर में रहने लगीं. इसके बाद उनकी रिश्तेदार ने पप्पू खान नाम के शख्स के साथ उनका निकाह करा दिया. तारा ने बताया कि कैसे दूसरे शौहर ने भी उन्हें अपनी जिंदगी से बेदखल कर दिया. वह कहती हैं, 'पप्पू मेरे साथ मारपीट किया करता था. एक दिन मैंने जब विरोध किया तो उसने अपशब्द कहे और मुझे छोड़ दिया. मेरी दूसरी शादी तीन साल में खत्म हो गई.'

'ट्रिपल तलाक' पर 50 हजार मुस्लिमों ने चलाया हस्‍ताक्षर अभियान, रोक लगाने की मांग

घर के गेट पर हुआ तीसरा तलाक

दूसरे शौहर से तलाक के बाद तारा अपने मामा के घर चली गईं मामा और उनके बेटे ने तारा को समझाया कि इतनी लंबी जिंदगी अकेले नहीं कटेगी, किसी साथी की जरूरत है. वे तारा को एक और शादी के लिए मनाने में कामयाब हुए, लेकिन यहां भी किस्मत ने तारा का साथ नहीं दिया और तीसरे पति सोनू से शादी के चार महीने बाद ही तलाक हो गया. सोनू तारा को खूब पीटा करता था, वह बेहद हिंसक था. एक दिन तारा की पिटाई कर उसने उन्हें मामा के घर वापस छोड़ा और मामा के घर के गेट पर ही तीन तलाक दे दिया.

पर्सनल लॉ बोर्ड मुसलमानों का प्रतिनिधि नहीं, ट्रिपल तलाक का खत्म होना जरूरी: जकिया सोमान

चौथी शादी भी टूटने के कगार पर

तीन बार तलाक के बाद तारा शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनका परिवार उन्हें एक और शादी के लिए मनाने में कामयाब हो गया. तारा ने बीती जुलाई में शमशाद नाम के शख्स से निकाह किया. लेकिन हालात वैसे ही बनने लगे और शमशाद भी शबनम से झगड़ने लग गया. पर इस बार शबनम अपनी चौथी शादी को टूटने नहीं देना चाहती और इसके लिए वो हर कोशिश कर रही है. अपने पिछले अनुभवों से डरी हुईं तारा कहती हैं, 'मेरे साथ बहुत बुरा हुआ है और मैं डरी हुई हूं कि अगर शमशाद ने मुझे छोड़ दिया तो मैं सड़क पर आ जाऊंगी.

ट्रिपल तलाक या टॉर्चर? एक महिला को सोते वक्त दिया तलाक

मेरे 5 भाई मानते हैं कि मैं परिवार की बदनामी का कारण बनी और अब वे मुझे अपने पास नहीं रखना चाहते. मैं नहीं चाहती कि यह शादी खत्म हो, चाहे जो हो जाए. लेकिन शमशाद भी मेरे पूर्व शौहरों की तरह हैं, मुस्लिम महिला कहां जाए? बीते 12 सालों में मैंने बहुत दुख झेले हैं, अब और नहीं लड़ सकती.'

काउंसलिंग के जरिए हो रही है 'घर जोड़ने' की कोशिश

तारा और शमशाद की बरेली के 'परिवार काउंसलिंग सेंटर' में काउंसलिंग चल रही है. परिवार काउंसलिंग सेंटर में काउंसलर खलिल कादरी ने कहा, 'हम शमशाद और तारा को एक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उनका तलाक नहीं होने देंगे.'

Trending news