इस साल मार्च से ही चलने लगी लू, जानें मौसम की ऐसी करवट क्या इशारा कर रही है
Advertisement
trendingNow11125923

इस साल मार्च से ही चलने लगी लू, जानें मौसम की ऐसी करवट क्या इशारा कर रही है

मार्च के महीने से ही भारत में तापमान (Temperature) बढ़ जाना कोई आम बात नहीं है. कई राज्यों में तो अभी से लू चलने जैसी स्थिति बनने लगी है. इस पर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी साझा की है.

इस साल मार्च से ही चलने लगी लू, जानें मौसम की ऐसी करवट क्या इशारा कर रही है

नई दिल्ली: मध्य भारत में 12 मार्च से अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) बढ़ा है, जिससे सौराष्ट्र-कच्छ, कोंकण और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी जैसे हालात पैदा हो गए हैं और पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और ओडिशा में लू चलने की स्थिति बन गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को इन क्षेत्रों में लू के जारी रहने और भीषण लू चलने की भविष्यवाणी (Prediction) की है.

  1. मार्च से ही बढ़ा तापमान
  2. चलने लगी लू
  3. मौसम की करवट से परेशान हुए लोग

कई जगह लू की संभावना

पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के कुछ हिस्सों में 17 मार्च तक गर्म हवा चलने की स्थिति से लेकर गंभीर लू चलने की स्थिति बने रहने की संभावना है और 18 मार्च को इस क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना भी है. आईएमडी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि 16 मार्च को कोंकण (Konkan) और सौराष्ट्र-कच्छ (Saurashtra-Kutch) में अलग-अलग इलाकों में लू चलने की स्थिति प्रबल होने की संभावना है, जबकि गुजरात (Gujarat) क्षेत्र, पश्चिम मध्य प्रदेश (West Madhya Pradesh) में 17 मार्च तक अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 16 और 17 मार्च को पूर्वी राजस्थान में और 16-18 मार्च के दौरान ओडिशा में लू की स्थिति बन सकती है.

ये भी पढें: आखिर क्यों होते हैं पेन की कैप्स में छेद, हैरान कर देने वाली है वजह

कई हिस्सों में गर्मी की लहर की उम्मीद

जलवायु विज्ञान (Climatology) के अनुसार, मार्च में सूर्य जैसे ही उत्तर की ओर बढ़ता है, महाराष्ट्र (Maharashtra) से ओडिशा (Odisha) तक गर्मी का क्षेत्र होता है. आईएमडी ने 1 मार्च को जारी मार्च से मई तक के मौसमी पूर्वानुमान (Weather Forecast) में पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि यह पश्चिमी और मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान की उम्मीद कर रहा है और इसलिए दक्षिण गुजरात से महाराष्ट्र तक गर्मी की लहर की उम्मीद की जा सकती है.

आईएमडी के महानिदेशक का बयान

गर्मी (Summer) की लहर के कारणों पर, आईएमडी के महानिदेशक, मृत्युंजय महापात्र ने आईएएनएस को बताया, 'इन क्षेत्रों में हवा के प्रवाह के पैटर्न के कारण सामान्य से अधिक तापमान होता है. इन क्षेत्रों में निचले स्तर की हवाएं दक्षिण से उत्तर की ओर होती हैं और इससे गर्मियां आती हैं.' हवाएं दक्षिणी पेनिनसुलर क्षेत्र, मुख्य रूप से कर्नाटक, तेलंगाना में कुछ कमजोर सर्कुलेशन के साथ दक्षिण की ओर हैं, जो दक्षिण से उत्तर यानी तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र तक गर्मी के आगमन का पक्ष ले रही हैं.

ये भी पढें: केरल के राज्यपाल ने हिजाब विवाद को लेकर कोर्ट के फैसले पर महबूबा को घेरा

लू की वजह हैं दक्षिणी हवाएं

महापात्र ने कहा, सौराष्ट्र, कच्छ और राजस्थान के लिए भी लू की वजह दक्षिणी हवाएं हैं. आईएमडी के रिकॉर्ड बताते हैं कि 14 मार्च को अधिकतम तापमान गुजरात और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में 39-41 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण-पूर्व राजस्थान, विदर्भ, कोंकण और गोवा (Goa) के कुछ हिस्सों में 38-40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सौराष्ट्र-कच्छ में अलग-अलग इलाकों में गंभीर गर्मी की लहर की स्थिति के साथ कुछ इलाकों में गर्मी की लहर (Heat Wave) की स्थिति देखी गई, कोंकण-गोवा और पश्चिम राजस्थान में कुछ इलाकों में गर्मी की लहर की स्थिति देखी गई और गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में गर्मी की लहर की स्थिति देखी गई.

ये भी पढें: हरीश रावत खुद पर लगे आरोपों से हुए घायल, बौखलाकर बोले मुझे पार्टी निष्कासित करे

आईएमडी के आंकड़ों से हुआ खुलासा

आईएमडी के आंकड़ों से पता चला है कि पंजाब (Punjab) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3-6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में कई स्थानों पर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से अधिक रहा.

(इनपुट - आईएएनएस)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news