पणजी में पोस्ट हुआ था PM मोदी और पर्रिकर की हत्या की धमकी वाला 'आईएस का पत्र'
Advertisement

पणजी में पोस्ट हुआ था PM मोदी और पर्रिकर की हत्या की धमकी वाला 'आईएस का पत्र'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को नुकसान पहुंचाने वाला धमकी भरा इस्लामिक स्टेट के कथित हस्ताक्षर वाला एक पत्र पणजी में ही पोस्ट किया गया था।

पणजी में पोस्ट हुआ था PM मोदी और पर्रिकर की हत्या की धमकी वाला 'आईएस का पत्र'

पणजी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को नुकसान पहुंचाने वाला धमकी भरा इस्लामिक स्टेट के कथित हस्ताक्षर वाला एक पत्र पणजी में ही पोस्ट किया गया था।

सचिवालय में आया था पत्र

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पत्र पणजी में पोस्ट किया गया, जहां से पोरवोरीम स्थित सचिवालय आया।' राज्य के अवर सचिव (सामान्य प्रशासन) प्रशांत शिरोडकर ने 13 जनवरी को पत्र प्राप्त किया, जिसके बाद गोवा आतंकवाद रोधी दस्ता ने जांच शुरू की।

पत्र पर पणजी डाकघर की मुहर

अधिकारी ने बताया, 'पत्र पर पणजी डाकघर की मुहर लगी हुई है। इसे गोवा सरकार के सामान्य पते पर भेजा गया था ना कि किसी खास कार्यालय को।' एटीएस ने बताया कि यह उन दोनों सरकारी अधिकारियों के बयान दर्ज करेगा जिन्हें यह पत्र पहले मिला था। पुलिस ने पत्र मिलने के बाद पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

Trending news