Telangana में Selfie लेते समय Tank में डूबी 3 लड़कियां, मौके पर हुई मौत
Advertisement
trendingNow1935343

Telangana में Selfie लेते समय Tank में डूबी 3 लड़कियां, मौके पर हुई मौत

Three girls drown while taking selfies in Telangana: पुलिस के मुताबिक, मृतक अंजलि महाराष्ट्र (Maharastra) की रहने वाली थी जो रिश्तेदारों से मिलने आई थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भैंसा कस्बे के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है.

फाइल फोटो

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) के निर्मल जिले में सेल्फी (Selfie) के क्रेज ने एक ही परिवार की तीन किशोरियों की जान ले ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. सेल्फी लेने की कोशिश में लड़कियां सिंचाई के टैंक में डूब गईं. यह दुखद घटना थानूर मंडल के सिंगनगांव गांव में रविवार शाम हुई लेकिन सोमवार को इसका पता चल पाया.

  1. सेल्फी का शौक फिर हुआ जानलेवा
  2. तीन बहनों की डूबने से मौत हो गई
  3. तेलंगाना के निर्मल जिले की घटना

मृतकों की पहचान एलीम सुनीता (16), उनकी बहन वैशाली (14) और उनकी चचेरी बहन अंजलि (14) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि तीनों गलती से झील में गिर गईं. ये लोग सेल्फी लेने की कोशिश कर रहीं थीं.

तालाब में मिला शव

पुलिस निरीक्षक अजय बाबू के अनुसार, जब लड़कियां घर नहीं लौटीं, तो उनके माता-पिता ने तलाशी शुरू की और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने तालाब में शव तैरते देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस को एक मोबाइल फोन भी मिला है. सुनीता और वैशाली ने मां मंगलाबाई और उनके चचेरे भाई के साथ रविवार दोपहर अपने कृषि क्षेत्र में कुछ समय बिताया और अपने मोबाइल फोन में तस्वीरें लीं. 

फिसलन की वजह से हादसा

इसके बाद लड़कियां कुछ तस्वीरें लेने के लिए पास के टैंक में गईं. चूंकि वे सेल्फी लेने के लिए जहां खड़ी थी, वहां बहुत फिसलन थी. दोनों वहीं टैंक में गिर गईं.
मंगलाबाई यह सोचकर घर लौट आईं कि शायद लड़कियां पहले ही लौट चुकी होंगी. लेकिन जब वे नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. सुनीता और वैशाली के पिता दादा राव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news