World Smallest Goat: आपने अब तक कई छोटी-छोटी बकरियां देखी होंगी लेकिन क्या आपने दुनिया की सबसे छोटी बकरी देखी है? दुनिया की इस सबसे छोटी बकरी की ऊंचाई सिर्फ एक स्केल से थोड़ी ही बड़ी है, जो भारत के केरल में एक किसान के पास है.
Trending Photos
Smllest Goat: जिस तरह कुछ इंसानों का कद काफी छोटा रह जाता है उसी तरह कुछ जानवरों के साथ भी ऐसा ही हो जाता है. केरल के एक किसान के यहां इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली. क्योंकि उनके पास दुनिया की सबसे छोटी बकरी है. यह हम नहीं बल्कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी कह रही है. क्योंकि उनकी इस पालतू बकरी को आधिकारिक तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे छोटी जिंदा बकरी के रूप में मान्यता मिली है.
पीटर लेनू नामी किसान इस प्यारी और बेहद छोटी सी बकरी के मालिक हैं. पीटर लेनू का कहना है,'उन्हें पता था कि उनकी बकरी 'करुम्बी' काफी छोटी है, लेकिन जब आसपास के लोगों ने उन्हें सुझाव दिया कि वे इसका रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करें, तब उन्होंने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया.' गिनीज के मुताबिक करुम्बी की पैदाइश 2021 में हुई थी और वह पूरी तरह से तैयार विकसित होने के बाद भी सिर्फ 1 फुट 3 इंच (40.50 सेमी) की है.बताया जाता है कि वह कनाडाई पिग्मी बकरी प्रजाति की है, जो अपने छोटे कद और अनुवांशिक बौनेपन के लिए पहचानी जाती है. कहा जाता है कि इस प्रजाति में बकरियों के पैर आमतौर पर 21 इंच (53 सेमी) से ज्यादा नहीं बढ़ते.
खुशी की बात यह है कि करुम्बी फिलहाल गर्भवती है, यानी जल्द ही उनके परिवार में कुछ और सदस्य जुड़ने वाले हैं. इससे यह उम्मीद भी लगाई जा रही है कि उसका बच्चा भी कोई नया रिकॉर्ड बना सकता है. किसान का कहना है कि करुम्बी सबसे छोटी है लेकिन वह बहुत मिलनसार भी है. वह तीन अन्य नर बकरों, नौ मादा बकरियों और दस छोटे बच्चों के साथ रहती है. इन सभी का रंग काले और सफेद का मिश्रण है. इसके अलावा उनके खेत में गाय, खरगोश, मुर्गियां और बत्तखें भी हैं.
किसान लेनू के मुताबिक उनके एक मेहमान ने उन्हें इस बकरी को वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दर्ज करने का सुझाव दिया था. उन्हें लगा कि इसमें जीतने की संभावना है. इसके बाद, वह अपने जानवरों को डॉक्टर के पास ले गए, जहां करुम्बी और उसके बच्चे की ऊंचाई और सेहत की जांच की गई. जब यह साबित हो गया कि वह पूरी तरह से ठीक है और पूरी तरह से विकसित भी हो चुकी है, लेकिन फिर भी बहुत छोटी है तो वो बहुत खुश हुए. लेनू अपनी बकरी की देखभाल करने का वादा करते हैं और बेसब्री से उसके छोटे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है,'मैं अपनी सभी बकरियों की अच्छी नस्ल और सेहत बनाए रखने के लिए खास ध्यान रखता हूं.'