तिरुपति के बालाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. यह भीड़ छुट्टियों के बीच दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के चलते उमड़ी है.
Trending Photos
तिरुपति: तिरुपति के बालाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. यह भीड़ छुट्टियों के बीच दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के चलते उमड़ी है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि दर्शन के लिए लगभग 2 किमी लंबी लाइन लगी हुई है. मंदिर प्रशासन (टीटीडी) ने श्रद्धालुओं के लिए दूध, भोजन और पानी का इंतजाम किया है.
शनिवार को 90 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान बालाजी के दर्शन किए. 54,483 मुंडन संस्कार हुए. इतना ही नहीं, TTD के विशेष अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने बताया कि आज भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है. करंट बुकिंग टिकट, दिव्य दर्शन कोटा फुल है.
अब तक की स्थिति यह है कि मंदिर के सभी कंपार्टमेंट फुल हैं. श्रद्धालु मंदिर के बाहर 'क्यू कॉम्प्लेक्स' में दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. अब सर्वदर्शन के लिए करीब 26 घंटे का वक्त लगेगा. शनिवार को मंदिर प्रशासन को करीब 2.61 करोड़ का चंदा मिला.