TMC MLA ने चुनाव लड़ने से मना किया, Mamata Banerjee को पत्र लिख कही ये बात
West Bengal Assembly elections 2021: पश्चिम बंगाल में बर्धमान सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 79 वर्षीय विधायक डी. रबीरंजन चट्टोपाध्याय (Rabiranjan chattopadhyay) ने चुनाव लड़ने मना कर दिया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार राज्य में सरकार बानने के लिए पूरा जोर लगा रही है तो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. ममता और बीजेपी के बीच चुनावी जंग छिड़ी हुई है. ममता ने बीजेपी पर उनकी पार्टी के नेताओं को तोड़ने का आरोप लगाया तो बीजेपी ने कहा ममता के परिवारवाद और गलत नीतियों के कारण नेता बीजेपी के साथ आ रहे हैं. इस बीच ममता बनर्जी की पार्टी के एक बड़े नेता ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
ममता बनर्जी को चिट्ठी लिख दी जानकारी
पश्चिम बंगाल में बर्धमान सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 79 वर्षीय विधायक डी. रबीरंजन चट्टोपाध्याय (Rabiranjan chattopadhyay) ने चुनाव लड़ने मना कर दिया है. चट्टोपाध्याय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने पत्र में लिखा है, 'उम्र और सेहत संबंधी मसलों की वजह से आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने में असमर्थ हूं. लगातार दो कार्यकाल के लिए सेवा करने का मौका देने के वास्ते आपका आभार.'
बता दें, रबीरंजन चट्टोपाध्याय टीएमसी के वरिष्ठ नेता हैं. वो तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं. बंगाल में अप्रैल-मई में विधान सभा चुनाव होने हैं इससे ठीक पहले रबीरंजन चट्टोपाध्याय ने ये निर्णय लिया है.
LIVE TV