नई दिल्ली: देश के इतिहास में आज की तारीख कई मायनों में बेहद खास है. इसी तारीख को 1992 में एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्रा (Essel Group Chairman Dr. Subhash Chandra) ने देश का पहला प्राइवेट सैटेलाइट टीवी चैनल लॉन्च किया था. जिसे पूरी दुनिया ज़ी टीवी (ZEE TV) के नाम से जानती है. डॉ सुभाष चंद्रा, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के संस्थापक हैं, जिसे चैनल लॉन्च से कुछ समय पहले 15 दिसंबर 1991 को स्थापित किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ZEE की 29वीं सालगिरह के अवसर पर, कंपनी के सीईओ पुनीत गोयनका (CEO Punit Goenka) ने कहा, यह उनके लिए भावनात्मक अवसर है क्योंकि आज ही संस्थान ने गौरवपूर्ण तरीके से 29 साल पूरे किए हैं.



डॉक्टर सुभाष चंद्रा का जन्म हरियाणा के आदमपुर में एक अग्रवाल परिवार में हुआ. हालांकि, उनके शुरुआती दिन मुश्किल भरे थे. स्कूल की पढ़ाई के बाद, वह भारतीय खाद्य निगम (FCI) के साथ मिलकर काम करते हुए अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो गए. डॉक्टर चंद्रा ने अपनी प्रतिभा और विचारों से फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को प्रभावित किया. 


एस्सेल वर्ल्ड की स्थापना


आगे चलकर डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने अमेरिका के डिज़नीलैंड से प्रेरणा की तर्ज पर देश में एक एडवेंचर पार्क शुरू करने का फैसला लिया. इस तरह 1989 में भारत के पहले एंटरटेनमेंट पार्क एस्सेल वर्ल्ड (Essel World) को बनाने के लिए मुंबई में जमीन खरीदी गई. 


युवाओं की प्रेरणा के स्त्रोत


एस्सेल वर्ल्ड और ज़ी टीवी (ZEE TV) की कामयाबी के बाद, डॉ चंद्रा ने देश की पहली सैटेलाइट टेलीविजन प्रोवाइडर कंपनी डिश टीवी को लॉन्च किया. वहीं देश के युवाओं को प्रेरणा देने के उद्देश्य से उन्होंने 'डॉ सुभाष चंद्र शो' (Dr. Subhash Chandra Show) की शुरुआत की. 


कई अवॉर्ड्स से सम्मानित हैं डॉक्टर सुभाष चंद्रा


अपने विराट और सफल करियर में डॉक्टर सुभाष चंद्रा को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. डॉ. चंद्रा, ग्लोबल इंडियन एंटरटेनमेंट पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं. डॉक्टर चंद्रा द्वारा जीते गए अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों में एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, बिजनेस स्टैंडर्ड का बिजनेसमैन ऑफ द ईयर और इंडियन न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड भी शामिल हैं.