आज असम-पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1852984

आज असम-पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सुबह लगभग 11:30 बजे असम के धेमाजी के सिलापाथर में आयोजित एक कार्यक्रम में तेल एवं गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सुबह लगभग 11:30 बजे असम के धेमाजी के सिलापाथर में आयोजित एक कार्यक्रम में तेल एवं गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इंजीनियरिंग कॉलेजों का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद शाम लगभग साढ़े चार बजे वह पश्चिम बंगाल के हुगली में कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

  1. आज असम-पश्चिम बंगाल में रहेंगे पीएम मोदी
  2. कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
  3. कई मेट्रो परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

असम के शीर्ष नेता रहेंगे मौजूद

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंडियन ऑयल की बोंगाईगांव रिफाइनरी की एक इकाई, डिब्रूगढ़ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकेंडरी टैंक फार्म और तिनसुकिया के हेबड़ा गांव में एक गैस कंप्रेशर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंग. वह धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन और सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे. विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवसर पर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी एवं मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Farmer's Protest: आंदोलन पर कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar का बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

मेट्रो विस्तार समेत कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो रेलवे के विस्तार का उद्घाटन करेंगे और इस खंड पर पहली मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. कुल 4.1 किलोमीटर के इस विस्तार का निर्माण 464 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह पूरी तरह केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है. इसके अलावा मोदी राज्य में कई अन्य रेल परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

Trending news