Weather Update: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी से हालत खराब है. वहीं अब मौसम विभाग ने जल्द ही लोगों को इससे राहत मिलने की बात कही है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.
Trending Photos
Today Weather Update: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है. हर किसी को अब बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक अब जल्द ही दिल्ली NCR समेत कई इलाकों में मौसम बदल सकता है और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. इसको लेकर तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. लोगों से 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली हवा से सावधान रहने के लिए कहा गया है.
यहां बढ़ेगी ठंडक
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार 14 जून 2025 को दिल्ली NCR, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में हल्की ठंडक बढ़ने लगेगी. अधिकतम तापमान 41 डिग्री से घटकर 29 डिग्री तक पहुंचेगा. वहीं 15 जून 2025 को इसमें और गिरावट होगी. इस दौरान अधिकतम तापामन 40 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक होगा. इन दिनों के लिए बिजली कड़कने के साथ ही बारिश का भी अनुमान लगाया गया है.
आसमान में छाएंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक 16-17 जून 2025 को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री के बीच रहेगा. इसके अलावा 18-19 जून 2025 को भी बारिश की संभावना होगी. इन दोनों दिन न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
ये भी पढ़ें- धधकते सिंगापुर जहाज में चीन और ताइवान के क्रू मेंमबर्स, चीनी दूतावास ने दी जानकारी
पहाड़ी राज्यों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 14 जून 2025 को पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणांचल प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.