Weather Update: उत्तर भारत के कई इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी से बूरा हाल है. वहीं अब मौसम विभाग ने थोड़ी राहत की खबर दी है. भारत के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
Trending Photos
Today Weather Update: उत्तर भारत समेत दिल्ली NCR में इन दिनों भीषण गर्मी और हीटवेव देखी जा रही है, हालांकि अब जल्द इससे राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी से अब ऑरेंज अलर्ट को हटा दिया गया है. वहीं आने वाले एक हफ्ते तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट होने लगेगी. साथ ही कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
बारिश की बढ़ी संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 15 जून 2025 को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और 70-45 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी रहेगी. 16-17 जून 2025 को भी आसामना बादलों से घिरी रह सकता है. 18-19 तक भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो सप्ताह के आखिरी में मानसूनी हवाएं अधिक एक्टिव हो सकती हैं, जिससे बारिश अधिक बढ़ सकती है.
यूपी-बिहार में बदलेगा मौसम
यूपी-बिहार में भी मौसम बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 15-16 जून तक बारिश होने की संभावना है, हालांकि बारिश के बावजूद तापमान में अधिक बदलाव की कोई संभावना नहीं है. बिहार की बात करें तो यहां रविवार 15 जून 2025 को सीमांचल, मुजफ्परपुर और कोसी समेत आसपास के इलाकों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- जल्द अंतरिक्ष यात्रा पर निकलेंगे भारत के शुभांशू शुक्ला, ISRO ने किया तारीख का ऐलान
पहाड़ों का मौसम
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मौसम में भी थोड़ा बदलाव देखा जा रहा है. देहरादून के तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में गिरावट देखी गई है. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश ज्यादा मुसीबत बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में भूस्खलन और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है.