Today weather Update: होली आते ही मौसम में भी बदलाव होने लगा है. दिल्ली, यूपी और बिहार के तापमान में वृद्धि हो रही है तो वहीं उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों में बारिश की संभावना है.
Trending Photos
Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में इन दिनों मौसम ने करवट बदली है. मौमस विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज हल्की बारिश तो वहीं राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. अन्य इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- 'नहीं चाहता था कि पीएम मोदी वॉशिंगटन आकर ये देखें', अचानक ये क्या बोल गए ट्रंप
दिल्ली में बारिश की बौछार
दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में रविवार 16 मार्च 2025 को भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में राजधानी में गर्मी बढ़ने की उम्मीद है.
पहाड़ों में ठंड बरकरार
कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार 15 मार्च 2025 को बर्फबारी देखने को मिली. गुलमर्ग, सोनमर्ग, शोपियां, पुलवामा, अनंतनांग और पहलगाम जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक घाटी में बर्फबारी जारी रह सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश में रविवार 16 मार्च 2025 को लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड में आज चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
ये भी पढ़ें- 6000 किमी लंबी नदी, 9 देशों को करती है पार; फिर क्यों आजतक कोई नहीं बना पाया पुल?
यूपी-बिहार में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में होली के बाद से प्रचंड गर्मी का अनुभव किया गया है, हालांकि मौसम विभाग ने राज्य में हल्की बारिश की संभावना जताई है. 17 मार्च 2025 से राज्य में गर्मी बढ़ने की संभावना है. लखनऊ में शनिवार 15 मार्च 2025 को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिहार में भी गर्मी से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्नीद है. यहां बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.