Weather Update: उत्तर-पश्चिम भारत में लू चलने की संभावना है. पहाड़ी राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में भी तेज बारिश की संभावना है.
Trending Photos
Today Weather Update: दिल्ली NCR में मौसम गर्म रहने वाला है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, हालांकि राजधानी में बारिश होनेव की संभावना जताई गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शुक्रवार 16 मई 2025 को सुबह 9 बजे दिल्ली का AQI 297 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार 16 मई 2025 को न्यूनतम तापमान 26.2 रहा, जो इस मौसम के हिसाब से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम है.
इन राज्यों में चलेगी लू
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में आज लू चलने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 17-18 मई 2025 तक लू चलने के आसार हैं. वहीं राजस्थान में 22 मई 2025 तक लू चलेगी. मध्य प्रदेश में भी 18-19 मई 2025 तक अलग-अलग क्षेत्रों में लू पड़ सकती है. इसके अलााव बिहार और ओडिशा में मौसम बिल्कुल गर्म रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ के एडवाइजर घर पर बम धमाका, तेज विस्फोट में उड़ा मेन गेट
यहां बरसेंगे बादल
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 मई -21 मई 2025 तक तेज गरज, बिजली और 30-35 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. इस दौरान अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17-21 मई 2025 के दौरान अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है. 19 मई को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. 17-19 मई 2025 तक पश्चिम राजस्थान मे धूल भरी हवाएं चल सकती हैं.
पूर्वोत्तर भारत में होगी बारिश
पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों में तेज गरज, बिजली चमकने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना है. यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 17-21 मई 2025 तक अरुणांचल प्रदेश , मेघालय और असम के अलगअलग जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं 17-18 मई 2025 तक त्रिपुरा में भी बारिश की संभावना है. 17-18 मई 2025 के बीच असम, मेघालय और अरुणांचल प्रदेश के कई अलग-अलग जगहों पर बेहद तेज बारिश हो सकती है.