Today Weather Update: उत्तर भारत का मौसम अब तेजी से तपने जा रहा है. अगले कुछ दिनों तापमान में कई डिग्री तक उछाल आने की संभावना है. जिससे लोगों को दोपहर में तेज धूप का अहसास होने लगेगा.
Trending Photos
Today Weather Update 18 March 2025: होली गुजरने के बावजूद अभी तक मौसम में ठंडक मौजूद है. इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े चक्रवाती प्रभाव हैं. जिसके चलते पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में पिछले 3-4 दिनों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. इस बारिश की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया. लेकिन अब मौसम साफ हो गया है और 20 से 23 मार्च के बीच तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है.
मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना नहीं
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ अब पर्वतीय इलाकों से निकलकर पूर्व की ओर बढ़ चुका है. इसके बाद 19 मार्च को एक नया लेकिन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. हालांकि, यह ज्यादा सक्रिय नहीं होगा और 19-20 मार्च को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मध्यम- ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश दे सकता है. लेकिन उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इस सिस्टम का कोई खास असर नहीं पड़ेगा, यानी यहां बारिश की संभावना नहीं है.
4-5 डिग्री बढ़ सकता है तापमान
वेबसाइट के मुताबिक, उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में 20 मार्च तक अधिकतम तापमान कई जगहों पर 30°C पार कर सकता है. उसके बाद सप्ताहांत तक इसमें और वृद्धि होने की उम्मीद है. विशेष रूप से पंजाब के मालवा और दोआबा क्षेत्र, हरियाणा के दक्षिणी हिस्से और राजस्थान की सीमा से लगे इलाकों में तापमान 30°C से ऊपर जा सकता है. आने वाले 5-6 दिनों में तापमान में 4°C-5°C की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
चूंकि इस सप्ताह कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ या मौसम प्रणाली मौजूद नहीं होगी, इसलिए उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की संभावना बहुत कम है. जिसके चलते आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो 16 मार्च को अधिकतम तापमान गिरकर 31.9°C दर्ज किया गया, जो पिछले एक हफ्ते में सबसे कम रहा. हालांकि, अब तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.
तेज हवाओं से गर्मी से रहेगी राहत!
रिपोर्ट के अनुसार, आज और कल दोपहर के समय सतही हवाएं तेज़ चलेंगी, जिससे अधिकतम तापमान लगभग 32°C तक सीमित रहेगा. 19 मार्च को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है. साथ ही, दक्षिण-पूर्व राजस्थान के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की उम्मीद है, जो 2-3 दिनों तक सक्रिय रहेगा. इन दोनों प्रणालियों के प्रभाव से 19 से 21 मार्च के बीच दिल्ली में आकाश में छिटपुट बादल छा सकते हैं. हालांकि बारिश की उम्मीद कम है.
तापमान में फिर होगा उछाल
दिल्ली में 19 मार्च को तापमान फिर से बढ़कर लगभग 35°C तक पहुंच सकता है. अगले दिन, यानी 20 मार्च को यह और बढ़कर 36°C से 37°C के बीच जा सकता है. इस दौरान दिल्ली के तापमान के 14 मार्च को दर्ज किए गए 36.2°C के उच्चतम स्तर को पार करने की संभावना है. 20 मार्च की देर रात या 21 मार्च की सुबह हल्की फुहारें गिरने की बहुत कम संभावना है. हालांकि, बाकी दिनों में आसमान साफ रहेगा, तेज धूप निकलेगी और मध्यम गति की हवा चलेगी.
मार्च के अंत तक तापमान 40°C के पार
मार्च के अंतिम सप्ताह में दिल्ली का तापमान आमतौर पर तेजी से बढ़ता है. दिल्ली में 30 मार्च 2021 को तापमान 40.1°C तक पहुंचा था, जबकि अब तक का सर्वाधिक तापमान 31 मार्च 1945 को 40.6°C दर्ज किया गया था. 25 से 31 मार्च 2025 के बीच दिल्ली में तापमान 40°C को पार कर सकता है और गर्मी का प्रकोप तेज हो सकता है.