Weather Update: कहीं पसीने छुड़ा रही गर्मी तो कहीं बर्फबारी बनी आफत, इन इलाकों में बारिश से बिगड़ेंगे हालात
Advertisement
trendingNow12685586

Weather Update: कहीं पसीने छुड़ा रही गर्मी तो कहीं बर्फबारी बनी आफत, इन इलाकों में बारिश से बिगड़ेंगे हालात

Weather Update:  एक और जहां मैदानी इलाकों में पारा बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ों में अबतक ठंडा का प्रकोप जारी है. दिल्ली में गर्मी बढ़ने लगी है. वहीं उत्तराखंड-हिमाचल के कई इलाके अभी भी बर्फ से ढके हैं. 

 

Weather Update: कहीं पसीने छुड़ा रही गर्मी तो कहीं बर्फबारी बनी आफत, इन इलाकों में बारिश से बिगड़ेंगे हालात

Today Weather Update:  मार्च का महीना बढ़ने के साथ ही गर्मी भी बढ़ रही है. उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में सूरज की तपिश बढ़ने लगी है. दिल्ली NCR में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. वहीं पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में भी लगातार तापमान बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने फिलहाल बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. 

ये भी पढे़ं- 7 फुट 9 इंच थी हाइट, दूर-दूर से देखने आते थे लोग, नहीं रहा पाकिस्तान का सबसे लंबा इंसान

दिल्ली में बढ़ा गर्मी का प्रकोप 
दिल्ली NCR में गर्मी बढ़ने लगी है. मंगलावर 18 मार्च 2023 को राजधानी के न्यूनतम तापमान में इजाफा देखने को मिला है. यह 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है.मौसम विभाग ने दिल्ली NCR में आने वाले दिनों मे तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है, हालांकि हवा चलने से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. 

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम? 
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 20 मार्च 2025 तक तक मौसम शुष्क रहने वाला है. वहीं 21-22 मार्च 2025 तक तेज हवाओं के साथ बारिश चलने की संभावना है. वहीं बिहार में मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 21-22 मार्च 2025 तक 70 हिस्से तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है.  

ये भी पढ़ें- इंसानों की तरह चपड़-चपड़ बोल सकते हैं ये जानवर, इशारा करने में भी हैं माहिर 

पहाड़ों में कायम है सर्दी
उत्तराखंड में मौसम में हल्की ठंडक बनी हुई है. बद्रीनाथ धाम में अभी भी थोड़ी बहुत बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले में बारिश होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में आज चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. यहां बारिश की भी संभावना है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में अभी भी बर्फबारी जारी है, जिसके चलते यहां ठंडी हवा चल रही है और तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;