Weather Update: बहुत हो गई गर्मी अब होगी बारिश, धूलभरी आंधी से हो जाएं अलर्ट, आज ऐसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow12763796

Weather Update: बहुत हो गई गर्मी अब होगी बारिश, धूलभरी आंधी से हो जाएं अलर्ट, आज ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update: उत्तर प्रदेश में क्षेत्र के हिसाब से मौसम अलग-अलग रहने वाला है.  दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है. 

 

Weather Update: बहुत हो गई गर्मी अब होगी बारिश, धूलभरी आंधी से हो जाएं अलर्ट, आज ऐसा रहेगा मौसम

Today Weather Update:  देशभर के कई राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई प्रदेशों में भीषण लू तो कहीं आंधी-तूफान और बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक आज कुछ राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. वहीं अन्य इलाकों में भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकोप रहेगा. चलिए जानते हैं आज कहां और कैसा मौसम रहेगा. 

दिल्ली में छाएंगे बादल
 दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज हल्की बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चल सकती है. आज लोगों को तापमान में हल्की राहत मिल सकती है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 

ये भी पढ़ें- अपने घोड़े के नाम सिकंदर ने बसाया था झेलम के किनारे नगर, प्रेम ऐसा कि पूरा देश खत्म करने की खाई थी कसम

उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना 
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. यहां क्षेत्र के हिसाब से मौसम अलग-अलग रहने वाला है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति बनने वाली है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के साथ तेज गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने वाली हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इसके अलावा आसपास के इलाकों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. 

ये भी पढ़ें- बंजर रेगिस्तान, खाने के भी लाले...गरीबी के कुएं से कैसे बाहर निकला कतर? एक रात में पलटी थी किस्मत 

पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम? 
उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी इलाको में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जममू-कश्मीर और उत्तराखंड मे हल्की बारिश के साथ थोड़ी गरज और चमक की गतिविधियां भी देखी जा सकती हैं. श्रीनगर और शिमला में अधिकतम तापमान 22-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;