Weather Update 23 March 2025: देश भर में तेज गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है तो क्या अब दिल्ली एनसीआर के लोगों को भी अभी से लू के थपेड़े झेलने को मजबूर होना पड़ेगा. आइए जानते हैं कि मौसम वैज्ञानिक क्या कह रहे.
Trending Photos
Today Weather Update 23 March 2025: उत्तर भारत में इस वक्त मौसम अजब-गजब बना हुआ है. दिन के साथ अब रात में भी गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया है. वहीं कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिससे रबी की पकी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 मार्च की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एंट्री कर सकता है.
पिछले 24 घंटों में हुई मौसमी हलचल
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई. पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ हिस्से, बिहार, तेलंगाना, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई. केरल में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई. झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में भी हल्की गतिविधियाँ देखी गईं.
आज कैसा रहने वाला है मौसम?
मौसम वेबसाइट के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान, पश्चिम बंगाल, बिहार के पूर्वी हिस्से, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और शेष पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की भी आशंका है. दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
रिपोर्ट के मुताबिक, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तराखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में दिन के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान अगले 48 घंटों के बाद बढ़ सकता है.
अचानक मौसम में बदलाव की वजह
पिछले 24 से 48 घंटों के दौरान पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. इस बदले हुए मौसम का मुख्य कारण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने एंटीसाइक्लोन (प्रतिचक्रवात) को माना जा रहा है, जो नमी को पूर्वी और मध्य भारत की ओर धकेल रहा है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ से उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक महाराष्ट्र के रास्ते फैली एक ट्रफ भी इस मौसमी प्रणाली को और अधिक सक्रिय कर रही है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का अपडेट
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो मार्च का अब तक का महीना लगभग शुष्क ही रहा है. सामान्य रूप से इस महीने में 19.1 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस साल अब तक सिर्फ 2 मिमी बारिश हुई है, जो कि मार्च की शुरुआत में दर्ज की गई थी. मार्च के बाकी बचे दिनों में बारिश की संभावना न के बराबर है. शुष्क मौसम के कारण गर्मी बढ़ने और 26 से 28 मार्च के बीच तापमान में वृद्धि का अनुमान है. हालांकि, तापमान 40°C के स्तर तक नहीं पहुंचेगा, लेकिन इसके बेहद करीब होगा.
नए पश्चिमी विक्षोभ की होने जा रही एंट्री
रिपोर्ट के मुताबिक 25 से 28 मार्च के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों से गुजरने की संभावना है. 26 और 27 मार्च को इसका असर मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों और तराई क्षेत्रों में अधिक रहेगा. हालांकि, इस दौरान उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों सहित दिल्ली में बारिश नहीं होने के आसार हैं. इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की दिशा में बदलाव होगा, जिससे पूरे क्षेत्र में तापमान बढ़ेगा.
इन क्षेत्रों में पहुंचा पारा 40°C करीब
अमृतसर, भटिंडा, लुधियाना, संगरूर, हिसार, नारनौल, सिरसा और दिल्ली में 26 से 28 मार्च के बीच तापमान 40°C के करीब पहुंच सकता है. यह संकेत है कि गर्मी ने अब अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है.