Weather Update: देशभर में इन दिनों कई जगहों पर भारी बारिश तो कहीं भीषण गर्मी ने तबाही ने तबाही मचाई है. मौसम विभाग के मुताबिक गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश होने वाली है.
Trending Photos
Today Weather Update: देशभर के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिल्ली में एक ओर जहां गर्मी हो रही है तो वहीं रात के समय कभी-कभी मौसम करवट ले रहा है. यूपी-बिहार में भी भीषण गर्मी हो रही है. वहीं कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. यहां के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.
दिल्ली NCR का मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली NCR में शनिवार 24 मई 2025 को मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर शाम के समय तेज हवा चल सकती है. शुक्रवार 23 मई 2025 को NCR में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने यहां अगले 2 दिन तक गरज के साथ तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. रविवार 25 मई 2025 को भी कई जगहों पर आंधी चलने की संभावना है.
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं और हल्की बारिश गर्मी से कुछ राहत दे सकती हैं. वहीं पूर्वी यूपी में लू और तेज धूप का असर रहने वाला है. बिहार में भी भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान किया है. पटना समेत कई इलाकों में इन दिनों उमस वाली गर्मी रहने वाली है, हालांकि इससे तापमान में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होने वाला है.
ये भी पढे़ं- पाकिस्तान में तेजी से बांध का निर्माण करवा रहा चीन, क्या है मकसद?
इन जगहों पर होगी भीषण बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 23-28 मई 2025 तक गोवा, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के ज्यादातर इलाकों में बारिश रहने वाली है. कई जगहों पर भारी मात्रा में बारिश होगी. इस दौरान 23-25 मई तक गोवा के कुछ इलाकों में भीषण बारिश होगी. 24-27 तक कर्नाटक में भी तेज बारिश होने की संभावना है. केरल और कर्नाटक के तटों पर तेज हवा चलने की भी संभावना है.