Toolkit Case: निकिता जैकब की याचिका पर दिल्‍ली पुलिस एक हफ्ते में दाखिल करेगी जवाब, जानिए कोर्ट ने क्‍या कहा
Advertisement
trendingNow1858231

Toolkit Case: निकिता जैकब की याचिका पर दिल्‍ली पुलिस एक हफ्ते में दाखिल करेगी जवाब, जानिए कोर्ट ने क्‍या कहा

 Toolkit Case: अदालत ने दिल्ली पुलिस को जैकब की जमानत याचिका पर अपने जवाब की प्रति उनकी वकील को मुहैया कराने को कहा. जैकब को तीन सप्ताह के लिए 17 फरवरी को बंबई उच्च न्यायालय से ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिली थी.  

निकिता जैकब (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: किसानों के प्रदर्शन से संबंधित ‘टूलकिट’ (Toolkit) सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा करने के मामले में दिशा रवि के साथ सह-आरोपी निकिता जैकब (Nikita Jacob) की अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए अदालत ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक सप्ताह का और समय दिया.

पुलिस को जवाब दाखिल करने की मिली इजाजत

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने अर्जी स्वीकार करते हुए नौ मार्च तक पुलिस को जवाब दाखिल करने की अनुमति दे दी. इससे पहले लोक अभियोजक ने कहा कि एजेंसी को जैकब की याचिका पर विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए समय चाहिए.

अदालत 9 मार्च को एक और सह आरोपी शांतनु मुलुक की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संक्षिप्त सुनवाई के दौरान जैकब की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका जॉन ने कहा कि वह मुलुक की याचिका के साथ नहीं, बल्कि अलग मामले के तौर पर उनकी याचिका पर जिरह करना चाहती हैं. अदालत ने कहा कि वह नौ मार्च को दलीलें रख पाएंगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में PM मोदी की तारीफ बैन? गुलाम नबी के खिलाफ उनके लोगों ने ही शुरू किया विरोध

17 फरवरी को निकिता जैकब को मिली थी ट्रांजिट अग्रिम जमानत 

अदालत ने दिल्ली पुलिस को जैकब की जमानत याचिका पर अपने जवाब की प्रति उनकी वकील को मुहैया कराने को कहा. जैकब को तीन सप्ताह के लिए 17 फरवरी को बंबई उच्च न्यायालय से ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिली थी ताकि आरोपी दिल्ली में संबंधित अदालत का रुख कर सके.

अदालत ने 25 फरवरी को मुलुक को नौ मार्च तक गिरफ्तारी से राहत प्रदान की थी.

महाराष्ट्र की औरंगाबाद पीठ ने 16 फरवरी को मुलुक को 10 दिनों के लिए ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी थी. इसके बाद उन्होंने 23 फरवरी को दिल्ली की अदालत का रुख किया था.

मुलुक, दिशा रवि और निकिता जैकब पर राजद्रोह और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर प्रकोष्ठ की टीम बेंगलुरु से रवि को गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर आई थी. दिल्ली की अदालत ने 23 फरवरी को उन्हें जमानत दे दी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news