कश्मीर में पर्यटन उद्योग में लौटी बहार, पिछले 2 महीने में घाटी पहुंचे 52 हज़ार पर्यटक
topStories1hindi494574

कश्मीर में पर्यटन उद्योग में लौटी बहार, पिछले 2 महीने में घाटी पहुंचे 52 हज़ार पर्यटक

पिछले दो महीनों में घाटी देश-विदेश के पर्यटकों की आमद बढ़ी है. कश्मीर में पर्यटन उद्योग की उम्मीद बढ़ गई है.

कश्मीर में पर्यटन उद्योग में लौटी बहार, पिछले 2 महीने में घाटी पहुंचे 52 हज़ार पर्यटक

श्रीनगर: कश्मीर में दो महीने की कड़ाके की ठंड और बारबारी के बीच 52,000 से अधिक पर्यटक कश्मीर पहुंचे हैं और उनमें से ज्यादातर ने गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्कीइंग स्थल को चुना है. पर्यटकों की कम आमद के चलते घाटी में पर्यटन उद्योग पिछले कुछ वर्षों से हिचकोले ले रहा है, लेकिन इस साल एकदम से पर्यटकों की बढ़ोतरी होने से घाटी में पर्यटन से जुड़े लोगों की उम्मीद बंधी है. पर्यटन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर 2018 में लगभग 28,000 पर्यटक आए हैं और जनवरी में लगभग 24000 पर्यटक कश्मीर पहुंचे हैं. इन पर्यटकों का मुख्य आकर्षण रही है घाटी में हुई भारी बर्फ़बारी. खासकर पर्यटन स्थलों पर जिसके कारण यहां बर्फ पर खेली जाने वाले खेलों को बढ़ावा मिला. 


लाइव टीवी

Trending news