नई दिल्ली: मुंबई एयरपोर्ट से आप अपनी यात्रा के लिए रवाना होने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है. आलम यह है कि मुंबई के आसमान में एयर ट्रैफिक कंजेशन की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस एयर ट्रैफिक कंजेशन की वजह से मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानों का आवागमन अपने निर्धारित समय से खासा देरी से चल रहा है.
विभिन्न एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को संदेश जारी कर कहा है कि एयर ट्रैफिक कंजेशन की वजह से उनकी फ्लाइट 30 मिनट की देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकती है. लिहाजा, घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान की वास्तविक स्थिति जरूर जांच ले. ऐसा नहीं करने पर आपको एयरपोर्ट में अपनी फ्लाइट के प्रस्थान के लिए लंबा इंजतार करना पड़ सकता है.
उल्लेखनीय है कि मुंबई एयरपोर्ट पर जारी एयर कंजेशन की स्थिति को लेकर जेट एयरवेज ने एक ट्वीट किया है. जिसमें कहा गया है कि लगातार तेज बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर एयर कंजेशन की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसके चलते विमानों का आवागमन देरी से हो रहा है. मुंबई एयरपोर्ट से परिचालित होने वाली अधिकतर उड़ाने अपने निर्धारित समय से 30 मिनट तक की देरी से आवागमन कर रही हैं. जेट एयरवेज के अनुसार यह स्थिति दोपहर तीन बजे तक बनी रह सकती है.
#9Wupdate: Due to air traffic congestion in #Mumbai consequent to heavy rains, arrival & departure delays of up to 30 minutes are expected at Mumbai airport until 1500 hrs.
— Jet Airways (@jetairways) July 10, 2018
गो एयरवेज ने मुंबई के खराब मौसम को देखते हुए अपने यात्रियों को कुछ छूट देने की बात कही है. गो एयरवेज द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि मुंबई के खराब मौसम को देखते हुए यात्री अपनी यात्रा को रिशेड्यूल कर सकते हैं. यात्री मुंबई से आवागमन करने वाले किसी भी फ्लाइट में अपनी सुविधा के अनुसार अपनी सीट बुक करा सकते हैं. यात्रियों को बदली गई बुकिंग के लिए न ही कोई अतिरिक्त शुल्क देना होगा और न ही फेयर डिफरेंस देना होगा. गो एयरवेज ने यह स्कीम सिर्फ 10 जुलाई के लिए जारी किया है.
#GoAlert: Due to inclement weather conditions in Mumbai, we will re-accommodate passengers booked for flights to and from Mumbai on 10th July 2018, on alternate flights at no additional fare or change in fare, subject to seat availability.
— GoAir (@goairlinesindia) July 10, 2018
वहीं, इंडिगो ने कहा है कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसके चलते मुंबई की तमाम सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. लिहाजा, अपनी फ्लाइट के निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए यात्री पर्याप्त समय लेकर अपने घर से निकले, जिससे उनकी फ्लाइट मिस न हो.
Mumbai Alert! #6ETravelAdvisory: The weather gods have been acting up! Heavy traffic due to waterlogging is expected on the airport route. Do keep some extra time in hand.https://t.co/OYBseUVFe3
— IndiGo (@IndiGo6E) July 10, 2018