Punjab-Haryana की यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेन रद्द
किसान आंदोलन (Farmers Protest) के चलते कई ट्रेन रद्द की गई हैं. कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है तो कुछ का शॉर्ट टर्मिनेशन. ऐसे में अगर आप पंजाब, हरियाणा या जम्मू की तरफ की यात्रा का मन बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लीजिए.
नई दिल्ली: अगर आप उत्तर भारत खासकर पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), जम्मू (Jammu) के लिए ट्रेन के जरिए यात्रा का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. रेल मंत्रालय (Indian Railway) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) के चलते उत्तर भारत में कई ट्रेनों को निरस्त/डाइवर्ट किया है. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान आंदोलन के कारण पंजाब की कुछ ट्रेन रद्द (Train Canceled) की गई हैं और कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है.
रद्द ट्रेन (Cancelation of Trains)
02379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जेसीओ 11.12.20 रद्द रहेगी नतीजतन, 02380 अमृतसर-सियालदह स्पेशल ट्रेन JCO 13.12.20 भी रद्द रहेगी.
05211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जेसीओ 11.12.20 रद्द रहेगी नतीजतन 05212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन JCO 13.12.20 भी रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें: बिना पेट्रोल के चलेगी आपकी कार, मोदी सरकार करने जा रही ये काम
शॉर्ट टर्मिनेशन (Short Termination)
02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 11.12.20 नई दिल्ली तक ही जाएगी. नतीजतन, 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस जेसीओ 13.12.20 नई दिल्ली से शुरू होगी और नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगा.
02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 11.12.20 चंडीगढ़ तक ही जाएगी नतीजतन अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस JCO 13.12.20 चंडीगढ़ से शुरू होगी और चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
04652 अमृतसर-जयनगर एक्स्प्रेस जेसीओ 11.12.20 अंबाला तक ही चलेगी. यानी कि 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 13.12.20 का रूट अंबाला से शॉर्ट होगा और अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें: IMA ने किया हड़ताल का ऐलान, सरकार के इस फैसले से आक्रोश
रूट डायवर्ट (Diversion of trains)
02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल JCO 09.12.20 को ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रूट पर डायवर्ट किया गया है.
02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल JCO 10.12.20 अमृतसर-तरनतारन- ब्यास के रास्ते चलाई जाएगी.
04649/73 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल JCO 09.12.20 को ब्यास-तरनतारन-अमृतसर रूट पर डायवर्ट किया जाएगा.
04650/74 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल JCO 10.12.20 अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलाई जाएगी.
LIVE TV