Tral Encounter: जम्मू-कश्मीर के त्राल में जैश के 3 आतंकी ढेर, तीन दिन में 6 आतंकियों को सेना ने मारा
Advertisement
trendingNow12758780

Tral Encounter: जम्मू-कश्मीर के त्राल में जैश के 3 आतंकी ढेर, तीन दिन में 6 आतंकियों को सेना ने मारा

Tral Encounter 3 Jaish terrorists killed: पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ आज सुबह शुरू हुई थी. अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद त्राल के नादेर गांव की घेराबंदी की. 

Tral Encounter: जम्मू-कश्मीर के त्राल में जैश के 3 आतंकी ढेर, तीन दिन में 6 आतंकियों को सेना ने मारा

3 Jaish terrorists killed: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. सुरक्षाबलों का मानना ​​है कि ऑपरेशन स्थल पर जैश के तीन स्थानीय आतंकवादी छिपे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, छिपे हुए आतंकवादी हैं. आसिफ शेख निवासी मुगामा त्राल जो अप्रैल 2022 से सक्रिय है. पहलगाम हमले के बाद उसका घर ध्वस्त कर दिया गया था. छिपे हुए दूसरे आतंकवादी का नाम आमिर नजीर वानी निवासी खादपोरा त्राल माना जा रहा है. वह अगस्त 2024 से सक्रिय है. सुरक्षाबलों ने उसका घर भी ध्वस्त कर दिया. छिपे हुए तीसरे आतंकवादी का नाम यावर अहमद भट निवासी त्राल है जो अगस्त 2024 से सक्रिय है. 

आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ आज सुबह
पहलगाम हमले के दौरान भी आसिफ शेख का नाम सामने आया था.लेकिन बाद में उसका नाम जाँच के दौरान उसका नाम नहीं पाया गया था वो हमले या रिकी के दौरान वह सक्रिय रूप से मौजूद नहीं था. पुलिस ने बाद में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के नाम बताए थे. पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ आज सुबह शुरू हुई थी. अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद त्राल के नादेर गांव की घेराबंदी की. जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसका जवाब दिया गया, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.

48 घंटों में दूसरी मुठभेड़
उन्होंने कहा "अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबल काम पर हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी. @JmuKmrPolice" पुलिस ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा. ग़ौरतलब है यह पिछले 48 घंटों में दूसरी मुठभेड़ है इसे पहले केलर में तीन लश्कर के आतंकवादियों को ढेर किया गया था. 13 मई को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए थे. मारे गए तीन आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल चीफ शाहिद कुट्टे भी शामिल है.

किसी भी आतंकी कार्रवाई को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा
10 मई को जिस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते की घोषणा हुई थी, जो शाम 5 बजे लागू हुआ, संघर्ष विराम लागू होने के करीब दो घंटे बाद जम्मू जिले के नगरोटा इलाके में व्हाइट नाइट कोर के मुख्यालय के बाहर संतरी चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश के भीतर किसी भी आतंकी कार्रवाई को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;