Transgender couple बच्चे को जन्म देने के बाद जताई खुशी, कहा अपना जेंडर वह खुद तय करेगा
Transgender: ट्रांसजेंडर कपल के माता-पिता बनने का देश में यह पहला मामला है. ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने मीडिया को बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में आज 9:30 बजे ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म हुआ है. पावल ने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और हम लोग उस बच्चे को पाकर बहुत खुश हैं.
Trending Photos

Transgender news: हाल ही में केरल के एक ट्रांसजेंडर ने अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. आज उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है, हालांकि उन्होंने लैंगिक पहचान साझा नहीं की है. माना जा रहा है कि ट्रांसजेंडर कपल के माता-पिता बनने का देश में यह पहला मामला है. इसलिए यह चर्चा में बना हुआ है. ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने मीडिया को बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में आज 9:30 बजे ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म हुआ है. पावल ने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और हम लोग उस बच्चे को पाकर बहुत खुश हैं. पावल ने पार्टनर जहाद के 8 महीने की प्रेग्नेंट होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. यह कपल बीते 3 सालों से एक साथ रह रहा है.