Kumbh deaths total case: राहुल गांधी ने प्रयागराज कुंभ के दौरान भगदड़ में हुई मौतों को लेकर सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था. उन्होंने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि हादसे में 82 लोगों की मौत हुई लेकिन सरकार ने सिर्फ 37 की पुष्टि की है.
Trending Photos
Rahul Gandhi Statement controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से कुंभ मेले में भगदड़ से जुड़ी एक रिपोर्ट का हवाला देने पर बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी हमेशा वही बात करते हैं जो भारत के विरोध में जाती हो. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल को चीन की एंबेसी पर भरोसा है, पाकिस्तान की एंबेसी पर भरोसा है, विदेशी मीडिया की रिपोर्ट पर भरोसा है. लेकिन अपने ही देश पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि शायद यही राहुल गांधी की विश्वसनीयता है.
असल में बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज ने कहा कि चाहे ऑपरेशन सिंदूर हो या कुंभ मेले की रिपोर्ट, राहुल गांधी हमेशा भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली बातें करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का मकसद क्या है क्या वे किसी एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं?
सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप?
हुआ यह था कि राहुल गांधी ने प्रयागराज कुंभ के दौरान भगदड़ में हुई मौतों को लेकर सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्विटर पर बीबीसी रिपोर्ट के हवाले से कहा कि हादसे में 82 लोगों की मौत हुई लेकिन सरकार ने सिर्फ 37 की पुष्टि की है.
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी का मॉडल ही यही है. गरीबों की गिनती मत करो ताकि जवाबदेही भी न हो. उन्होंने इसकी तुलना कोरोना के दौर और रेल हादसों से करते हुए कहा कि इन सभी मामलों में सरकार ने सच्चाई को दबाने की कोशिश की है.
मौत के आंकड़े छिपाए गए?
राहुल ने लिखा था कि रिपोर्ट बताती है कि कुंभ मेले के दौरान भगदड़ में हुई मौत के आंकड़े छिपाए गए है. जैसे कोरोना में गरीबों की लाशें आंकड़ों से मिटा दी गई थीं. जैसे हर बड़े रेल हादसे के बाद सच्चाई दबा दी गई. फिलहाल अब राहुल पर गिरिराज ने पलटवार किया है. देखना है कि क्या प्रतिक्रिया आती है.