Tulsi Gabbard: अमेरिकी राष्ट्रीय खूफिया निदेशक तुलसी गबार्ड इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन में भगवद गीता के प्रभाव के बारे में बताया.
Trending Photos
Tulsi Gabbard: भारत के दौरे पर आईं अमेरिकी राष्ट्रीय खूफिया निदेशक तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने बताया कि कैसे उनके जीवन और करियर में भगवान श्री कृष्ण और श्रीमद्भगवद्गीता ने प्रभाव डाला. उन्होंने बताया कि कैसे महाभारत में श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दी गई शिक्षाओं ने उनके अच्छे और बुरे समय में उनका मार्गदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- न साबुन था, न सर्फ... फिर कैसे चमचमाते थे रानी-महारानियों के कपड़े? यूं होती थी सफाई
भगवद गीता से संबंध
US इंटेल चीफ तुलसी गबार्ड वैष्णव हिंदू और भवान कृष्ण की कट्टर अनुयायी भी हैं. उन्होंने 'ANI'को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि युद्ध क्षेत्रों में उनके समय और अपने अभी के करियर में आ रही किसी भी कठिनाई का सामना करने में भगवान कृष्ण की ओर से अर्जुन को दी गई शिक्षाएं उनके काफी काम आई हैं. वे उनके लिए मार्गदर्शन का स्रोत रही हैं.
भगवद गीता का लेती हैं सहारा
तुलसी गबार्ड ने कहा,' चाहे दुनिया के किसी भी हिस्सों में युद्ध क्षेत्रों में सेवा करना हो या वर्तमान में हमारे सामने आने वाली चुनौतियां हों, यह भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को भगवद गीता में दी गई शिक्षाएं हैं, जिनका मैं सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में सहारा लेती हूं.'
#WATCH | Delhi | US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard says, "Whether serving in war zones in different parts of the world or the challenges that we face now, it is (Lord) Krishna's teachings to Arjuna in the Bhagavad Gita that I turn to in the best of times and the… pic.twitter.com/RlvcPVuqjg
— ANI (@ANI) March 17, 2025
अपनी आध्यात्मिक यात्रा को लेकर गबार्ड ने कहा,' मेरी अपनी व्यक्तिगत आध्यात्मिक साधना, ईश्वर के साथ मेरा व्यक्तिगत संबंध मेरे जीवन का केंद्र है. मैं हर दिन ईश्वर को प्रसन्न करने वाला जीवन जीने की पूरी कोशिश करती हूं और ऐसा करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि मैं ईश्वर की सभी संतानों की सेवा करने की पूरी कोशिश करूं.'
पीएम से मिलीं तुलसी गबार्ड
बता दें कि तुलसी गबार्ड US कांग्रेस के लिए निर्वाचित हुई पहली हिंदू हैं. उन्होंने कई मौकों पर भगवद गीता के साथ अपने गहरे संबंध के बारे में बात की है. साल 2020 में उन्होंने हिंदू छात्रों से भक्ति योग और कर्म योग के सिद्धांतों को गहराई से समझने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने सफलता के लिए समाज सेवा के महत्व पर भी प्रकाश डाला. इससे पहले तुलसी गबार्ड ने दिल्ली में पीएम मोदी से भी मुलाकात की. पीएम ने उन्हें महाकुंभ का गंगाजल भेंट किया था.