भारत की 4 भाषाएं बोलती है ट्यूनीशिया की यह महिला, सुषमा स्वराज भी हैं कायल
topStories1hindi489342

भारत की 4 भाषाएं बोलती है ट्यूनीशिया की यह महिला, सुषमा स्वराज भी हैं कायल

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के प्रति एक ट्यूनीशियाई महिला के प्रेम को देख कर कहा कि वह अपने पिछले जन्म में जरूर ही भारतीय रही होगी. 

भारत की 4 भाषाएं बोलती है ट्यूनीशिया की यह महिला, सुषमा स्वराज भी हैं कायल

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के प्रति एक ट्यूनीशियाई महिला के प्रेम को देख कर कहा कि वह अपने पिछले जन्म में जरूर ही भारतीय रही होगी. हिंदी, उर्दू, मलयालम और तमिल - चार भारतीय भाषाएं बोलने वाली माहा गैदा (31) ने भारत को जानिए क्विज के ‘ग्रांड फिनाले’ में भाग लिया और वह भारत के साथ अपने संबंधों को बयां करते हुए भावविभोर हो गई.


लाइव टीवी

Trending news