संकल्प के आगे फेल हुईं सारी अफवाहें, देशभर में 9 मिनट में 32 हजार मेगावॉट बिजली कम जली
Advertisement
trendingNow1663987

संकल्प के आगे फेल हुईं सारी अफवाहें, देशभर में 9 मिनट में 32 हजार मेगावॉट बिजली कम जली

रविवार रात को ठीक 9 बजे से अगले 9 मिनट तक के लिए देशभर में घरों के बल्ब और ट्यूबलाइट बंद होने से बिजली ग्रिड पर कोई असर नहीं पड़ा.

रविवार को 9 मिनट तक देशभर में नहीं जली बिजली.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अपील पर रविवार रात को ठीक 9 बजे से अगले 9 मिनट तक के लिए देशभर में घरों के बल्ब और ट्यूबलाइट बंद होने से बिजली ग्रिड पर कोई असर नहीं पड़ा. सरकार और बिजली कंपनियों की मांग में अचानक से कमी और फिर बढ़ोतरी की स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार की गई योजना से कोई समस्या नहीं हुई.

  1. 9 मिनट में देश ने 32 हजार मेगावॉट बिजली कम जलाई.
  2. 1 लाख 17 हजार की बजाए सिर्फ 85 हजार मेगावाट बिजली जली.
  3. रोशनी बंद करने से ग्रिड पर कोई असर नहीं.

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ अभियान के तहत देश के नाम अपने संदेश में ‘अंधकार को चुनौती’ के रूप में रविवार को रात 9 बजे से अगले 9 मिनट तक बिजली बंद करने और दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल से रोशनी करने की अपील की थी.

इस पर ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने कहा, "बिजली आपूर्ति में कमी (रैंप डाउन) और फिर बढ़ोतरी (रैंप अप) का काम बहुत सुचारू रूप से चला. अधिकारियों ने अच्छे तरीके से इसका प्रबंध किया. मैं और मेरे साथ वरिष्ठ अधिकारी बिजली सचिव और पोस्को सीएमडी नेश्नल मॉनिटरिंग सेंटर से व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रखे हुए थे. मैं एनएलडीसी (नेश्नल लोड डिस्पैच सेंटर), आरएलडीसी (रिजनल लोड डिस्पैच सेंटर) और एसएलडीसी (स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर) के सभी इंजीनियरों को स्थिति से बखूबी निपटने को लेकर बधाई देता हूं."

ये भी पढ़ें- #9baje9mintues: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट, जानें PM मोदी ने क्या कहा

ऊर्जा मंत्री के अनुसार करीब चार-पांच मिनट के दौरान बिजली खपत 1,17,000 मेगावाट से कम होकर 85,300 मेगावाट रही. यह संभावित 1,20,000 मेगावाट की कमी से कहीं अधिक थी.

मंत्रालय के अनुसार लाइट बंद होने के बाद मांग में कमी के पश्चात 110 मेगावाट की बढ़ोतरी (रैंप अप) सुचारू रही. कहीं से भी बिजली में गड़बड़ी या बंद होने की घटना नहीं हुई.

उन्होंने बिजली उत्पादन कंपनियों एनटीपीसी और एनएचपीसी की सराहना की. आर. के. सिंह ने कहा कि पनबिजली क्षेत्र से अच्छा योगदान मिला.

ऐसी आशंका जताई गई थी कि प्रधानमंत्री की अपील पर रात 9 बजे से अगले 9 मिनट तक घरों में बल्ब, ट्यूबलाइट बंद होने से बिजल ग्रिड पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.

हालांकि मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा कि था कि देश की ग्रिड व्यवस्था मजबूत है और इस प्रकार की आशंकाएं निराधार हैं.

(इनपुटः पीटीआई)

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news