नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का अकाउंट ‘‘असावधानीवश हुई भूल’’ के कारण अस्थायी तौर पर बंद किया गया था और उस फैसले को तत्काल वापस ले लिया गया. ट्विटर के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
इसमें बताया गया कि अकाउंट अब सुचारू ढंग से चल रहा है. ट्विटर ने ‘‘एक कॉपीराइट धारक की रिपोर्ट’’ पर गुरुवार को शाह के ट्विटर अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर हटा दी थी जिसके बाद शाह की तस्वीर पर क्लिक करने पर एक खाली पेज नजर आ रहा था जिसमें संदेश लिखा था ‘मीडिया नॉट डिस्प्लेड’.
ट्विटर पर अमित शाह के 23.6 मिलियन फॉलोअर
ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, ‘असावधानीवश हुई भूल की वजह से हमने अपनी वैश्विक कॉपीराइट नीतियों के तहत इस खाते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था. तत्काल फैसले को वापस ले लिया गया और अब अकाउंट पूरी तरह से चालू है. ’ ट्विटर पर शाह के 23.6 मिलियन करोड़ फॉलोअर हैं.
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब सरकार ने लेह को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की बजाय जम्मू कश्मीर का हिस्सा दर्शाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया है.
Twitter restores profile photo of Union Home Minister Amit Shah's account, earlier it had removed the photo over claims in “response to a report from a copyright holder”. pic.twitter.com/uhW3kNtpgn
— ANI (@ANI) November 12, 2020
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ट्विटर को पांच कार्यदिवस में इस बारे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है कि गलत मानचित्र दर्शाकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अपमान करने के लिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ट्विटर अकाउंट की डीपी में लगी तस्वीर गुरुवार की रात कुछ समय के लिए गायब हो गई. पता चला कि ट्विटर (Twitter) ने किसी के कॉपीराइट क्लेम करने पर तस्वीर हटाने की कार्रवाई की. ट्विटर के इस एक्शन पर सोशल मीडिया (Social Media) पर सवाल उठने लगे तो कुछ समय बाद ही ट्विटर ने वही तस्वीर फिर से लगा दी.
गुरुवार की रात गृह मंत्री अमित शाह की ट्विटर डीपी पर तस्वीर की जगह एक संदेश दिखाई देने लगा- `मीडिया नॉट डिस्प्लेड`. ट्विटर ने इस संदेश में बताया कि किसी कॉपीराइट होल्डर के क्लेम करने पर यह तस्वीर हटाई गई है.
गृह मंत्री अमित शाह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. ट्विटर पर सर्वाधिक फॉलोअर्स के मामले में वह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाद दूसरे नंबर के नेता हैं. उनके 23.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. गृह मंत्री अमित शाह 296 लोगों को फॉलो करते हैं.
इनपुट: भाषा
ये भी देखें-